12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया के प्लेन क्रैश में कुल 241 लोगों की मौत हो गई, ये वो लोग थे जो प्लेन में सवार थे। इनके अलावा भी कई लोगों की जानें गई हैं, ये प्लेन जिस बिल्डिंग से टकराया था, वहां भी कई लोग मौजूद थे, जिनमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए और कुछ की मौत हो गई। इस हादसे में कुल 265 लोग मारे गए हैं और इस खबर से सभी को अंदर तक झकझोर दिया है। आम जनता हो, नेता हो या अभिनेता हर कोई इस खबर पर दुख व्यक्त कर रहा है। बॉलीवुड के अधिकतर सभी एक्टर्स ने इस घटना को दुखद बताया है, मगर अमिताभ बच्चन ने करीब 24 घंटे बाद प्रतिक्रिया दी है और इस बात के लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

इससे पहले पहलगाम हमले पर भी कई दिनों तक अमिताभ बच्चन ने चुप्पी साधी हुई थी, जिसके बाद उन्हीं के फैंस ने उनसे सवाल करना शुरू कर दिया था। अब इस दर्दनाक हादसे पर जब अमिताभ बच्चन ने देरी से दुख व्यक्त किया तो लोगों ने एक बार फिर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। यूजर्स उनसे पूछ रहे हैं कि आखिर इतना देर से वो क्यों रिएक्ट कर रहे हैं।

अमिताभ बच्चन ने फेसबुक पर लिखा है, “हे भगवान! हे भगवान! हे  भगवान! स्तब्ध! सुन्न! ईश्वर कृपा! हृदय से प्रार्थनाएं!” अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर यूजर्स ने अलग-अलग तरह के कमेंट्स किए हैं, मगर ज्यादातर लोग उनसे सवाल कर रहे हैं।

यूजर्स के कमेंट्स

सचिन नाम के एक यूजर ने लिखा, “आप दूसरी दुनिया में रहते हो क्या?” सारिब अली नाम के यूजर ने लिखा, “आज नींद खुली है क्या सर?” मंजीत राजपूत नाम के यूजर ने लिखा, “आप लंबा सोते हैं क्या सर?” रवि कुमार ने लिखा, “आपको अब पता चल रहा है क्या सर जी?” इंदू नाम की यूजर ने लिखा, “आज ??? हादसा तो कल हुआ था कहां थे आप।” शेखर नाम के यूजर ने लिखा, “24 घंटे हो गए हैं।” इनके अलावा कुछ यूजर्स ने अमिताभ बच्चन के पोस्ट पर दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए दुख व्यक्त किया है।

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने  22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर 19 दिनों तक कुछ नहीं कहा था। वो लगातार खाली पोस्ट शेयर कर रहे थे, जिस पर लोग उनसे पूछ रहे थे कि वो चुप क्यों हैं। जब बिग बी ने पोस्ट किया तो भी उन्हें ट्रोल किया गया था। अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने एक्स और फेसबुक अकाउंट पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा था, “छुट्टियां मानते हुए, उस राक्षस ने, निर्दोष पति पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद, उसे जब गोली मारने लगा। पत्नी ने घुटने पे गिर कर रो-रो अनुरोध करने के बाद भी, कि ‘उसके पति को न मारो’ उसके पति को उस बुजदिल राक्षस ने बेहद बेरहमी से गोली मारकर पत्नी को विधवा बना दिया।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…