बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र दुनिया को अलविदा कह चले गए हैं। हिंदी सिनेमा को उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी, जिनका जिक्र हमेशा लोगों के बीच चलेगा। धर्मेंद्र अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते थे। उन्होंने दो शादियां की थी। एक्टर ने 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से शादी की और दूसरी अभिनेत्री हेमा मालिनी से की। ही-मैन के निधन के बाद उनकी विरासत को लेकर खूब चर्चा चल रही है। आज बात धर्मेंद्र की बेटी अहाना देओल के एक बयान की कर रहे हैं, जो उन्होंने पिता की विरासत को लेकर दिया था।
अहाना देओल लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन कई इंटरव्यू में वह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात कर चुकी हैं। एक बार उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए बताया था कि वह अपने पिता धर्मेंद्र की विरासत से क्या एक खास चीज चाहती हैं। सवाल खड़ा होता है कि क्या अब उन्हें अपनी वह पसंदीदा चीज मिल पाएगी?
धर्मेंद्र के साथ अपनी खूबसूरत यादों को अहाना देओल ने HerZindagi Buzz को दिए एक पुराने इंटरव्यू में शेयर किया था। अहाना ने इस बात का खुलासा किया था कि बचपन में उन्हें अपने माता-पिता का प्रोफेशन समझ नहीं आता था। उन्हें अपने पेरेंट्स को ऑनस्क्रीन किसी और के साथ रोमांस करते हुए देखकर हैरानी होती थी, लेकिन बाद में उन्हें समझ आया कि यह एक्टिंग का काम होता है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: मालती और अशनूर कौर की बीच हुई अनबन, क्या दोनों के झगड़े से बदलेगा बिग बॉस हाउस का माहौल?
धर्मेंद्र की विरासत से क्या चाहती हैं अहाना देओल
अहाना देओल से सवाल किया गया था कि उन्हें अपने पिता की विरासत से क्या चाहिए। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था, मुझे अपने पापा कि फिएट कार पसंद है। उन्होंने हंसते हुए आगे कहा था, मुझे अपने पापा की पहली कार, वो प्यारी विंटेज फिएट विरासत में चाहिए। उस कार से मेरे पापा की अनगिनत यादें जुड़ी हुई हैं। बस मुझे उसे अपनाना है।
हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर, 2025 को उनके जुहू स्थित घर पर हुआ था। 89 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। बता दें कि 8 दिसंबर 2025 को उनका 90वां जन्मदिन था।
