साउथ इंडस्ट्री से एक दुख खबर सामने आई है। कन्नड़ स्टार संपथ जे राम ने कथित तौर आत्महत्या कर ली है। एक्टर महज 35 साल के थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 अप्रैल को अभिनेता ने नेलमंगला स्थित अपने घर पर कथित तौर पर आत्महत्या की है।

संपथ की मौत की खबरों से पूरी कन्नड़ इंडस्ट्री में शोक की लहर है। बता दें कि संपथ मुख्य रूप से कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री में काम करते थे। रिपोर्ट्स के मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि संपथ जे राम काम ना मिलने के चलते काफी समय से डिप्रेशन में थे। इस वजह से तनाव में आकर उन्होंने खुदकुशी का कदम उठाया।

हालांकि एक्टर के परिवार की ओर से अभी इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। उनके पार्थिक शरीर को नेलमंगला के एक निजी अस्पताल में रखा गया है और वहीं बाद में अंतिम संस्कार के लिए उनके गृहनगर एनआर पुरा में पहुंचा दिया जाएगा।

डायरेक्टर राजेश ध्रुव ने शेयर किया नोट

जाने माने डायरेक्टर राजेश ध्रुव ने संपथ के निधन पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर नोट शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि ‘हममें से किसी के भी पास संपथ की मौत की खबर को स्वीकार करने की हिम्मत नहीं है। उन्हें अभी और फिल्मों में काम करना था। तुम्हारे सपनों को सच करने और बड़े स्टेज पर काम करना अभी बाकी था। प्लीज वापस आ जाओ।’ बताया जा रहा है कि अंतिम यात्रा 23 अप्रैल को ही होगी। एक्टर के निधन पर कई स्टार्स ने सोशल मीडिया पर शोक जताया है।

सालभर पहले ही हुई थी शादी

गौरतलब है कि पिछले साल 2022 में ही संपथ की शादी हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संपथ को फिल्मों में काम करने का ऑफर नहीं मिल रहा था। इस वजह से संपथ डिप्रेशन में थे। इस वजह से उन्होंने सुसाइड कर लिया। एक्टर संपत ने ‘अग्निसाक्षी’ जैसे सुपरहिट सीरियल में काम किया था। इसके अलावा एक्टर ने ‘श्री बालाजी फोटो स्टूडियो’ नाम की फिल्म में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरा था। हाल में रिलीज हुई इस फिल्म को क्रिटिक ने भी सराहा था।