अगस्त्य नंदा बॉलीवुड में कदम रख चुके हैं। उनकी फिल्म ‘इक्कीस’ कुछ दिनों पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसे लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है। अभिनेता के अभिनय को भी काफी सराहा जा रहा है। इस मूवी में अगस्त्य ने सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का रोल निभाया है। एक्टर भले ही अपने अभिनय के लिए तारीफें बटोर रहे हो, लेकिन उन्हें अभी भी कई बार अमिताभ बच्चन के नाती और कपूर परिवार से जोड़कर इंट्रोड्यूस किया जाता है। दरअसल, अगस्त्य के पिता निखिल नंदा, कपूर परिवार से संबंधित हैं।

अब हाल ही में एक इंटरव्यू में अगस्त्य ने यह साफ कर दिया कि वह खुद को उन दोनों मशहूर सरनेम से नहीं जोड़ते हैं। इसके बजाय उन्होंने जोर देकर कहा कि उनका सरनेम नंदा है। दरअसल, IMDb द्वारा जारी किए गए एक यूट्यूब वीडियो में श्रीराम राघवन ने अगस्त्य से इतने मशहूर फिल्मी परिवार से आने के दबाव के बारे में पूछा गया।

यह भी पढ़ें: जब हिंदू ज्योतिषी ने सुझाया था एआर रहमान को उनका मुस्लिम नाम, सिंगर ने धर्म परिवर्तन को लेकर कही थी ये बात

मेरा सरनेम नंदा है: अगस्त्य

फिल्म ‘इक्कीस’ के डायरेक्टर श्रीराम ने उनसे पूछा कि क्योंकि आप दोनों तरफ से इतने मशहूर परिवार से आते हैं, जो सच में लेजेंड्स हैं… तो क्या इससे आप पर दबाव पड़ता है?” अगस्त्य ने तुरंत इसे ख़ारिज कर दिया। एक्टर ने कहा, “मैं इस बात का जरा भी प्रेशर नहीं लेता क्योंकि यह मेरी विरासत नहीं है। मेरा सरनेम नंदा है, मैं सबसे पहले अपने पिता का बेटा हूं। मैं उन्हें गर्व महसूस कराने पर ध्यान देता हूं।

यही वह विरासत है जिसे मैं बहुत गंभीरता से लेता हूं। मेरे परिवार के दूसरे सदस्य, जो एक्टर हैं, मैं उनके काम की तारीफ करता हूं और मुझे उनका काम पसंद है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं कभी उनके जैसा बन पाऊंगा, इसलिए इसके बारे में सोचने में समय बर्बाद करने का कोई मतलब नहीं है।”

बता दें कि अगस्त्य नंदा की मां श्वेता नंदा हिंदी सिनेमा के दिग्गज अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी हैं। वहीं, उनके पिता निखिल नंदा, ऋतू नंदा के बेटे हैं, जो राज कपूर की बेटी हैं। इस तरह अगस्त्य हिंदी सिनेमा के दो सबसे प्रभावशाली फिल्मी परिवारों से जुड़े हुए हैं।

वहीं, फिल्म ‘इक्कीस’ के कलेक्शन की बात करें, तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, मूवी ने रिलीज के 5 दिनों में 21 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।

यह भी पढ़ें: ‘मेरे कुछ ऐसे संबंध हैं…’, सुधा चंद्रन पर सच में आई थीं देवी? वीडियो वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी