रील लाइफ से ज्यादा संजय दत्त की रियल लाइफ उथल-पुथल भरी रही है। चाहे वो बचपन में ही नशे का आदी हो जाना रहा हो या फिर मुंबई बम धमाकों में नाम आना, संजय दत्त की जिंदगी आसान नहीं रही। उन्होंने खुद कई मौकों पर स्वीकारा है कि उन्होंने कुछ गलतियां की जिसकी सजा भी उन्हें मिली। ऐसे में जब उन्होंने अपनी जिंदगी के पलों को परदे पर देखा तो वो अपने पिता सुनील दत्त की याद में फूट-फूट कर रो पड़े थे। साल 2018 में आई फिल्म, ‘संजू’ उनकी जिंदगी पर आधारित थी जिसमें रणबीर कपूर ने बेहतरीन अभिनय किया था।
संजय दत्त के पिता उन्हें बहुत प्यार करते थे और उन्होंने हर कदम पर संजय दत्त का साथ दिया। जब संजय दत्त जेल में थे तब उन्हें बाहर निकलवाने के लिए उन्होंने हर कोशिश की थी। बेटे के प्रति उनके प्यार को फिल्म ‘संजू’ में खूबसूरत ढंग से पेश किया गया। फिल्म देखने के बाद संजय दत्त खूब रोए थे जिसका जिक्र उन्होंने आज तक के शो, ‘सीधी बात’ में किया था।
उन्होंने बताया था, ‘मैं फ़िल्म देखकर बहुत रोया। कई बार मैं ये चाह रहा था कि बंद कर दूं फिल्म, मैं और नहीं देखना चाहता। क्योंकि पूरी ज़िंदगी मुझे फिर से जीने को मिली। मुझे दत्त साहब याद आए, याद आया कि उस रात जब मैं उनको मिलने वाला था लेकिन वो नहीं मिल पाए। कितनी चीजें बोलनी थीं मुझे, मैं नहीं बोल पाया।’
उन्होंने आगे कहा था, ‘उनकी काफी बातें याद आईं और काफी हद तक मैंने रोका खुद को। लेकिन जब फिल्म खत्म हुई तो मैं फूट-फूट कर रोया। राजू (राजकुमार हिरानी) और सबको पकड़ कर।’
इसी दौरान संजय दत्त ने बताया था कि जब वो जेल में थे तब वो काफी आध्यात्मिक हो गए थे और उन्होंने हिंदुओं के सभी प्रसिद्ध ग्रंथ पढ़ डाले। उन्होंने बताया था कि जेल में रहते हुए उनके पास काफी वक्त था और चारों वेद, रामायण, महाभारत, शिव पुराण, गणेश पुराण उन्होंने पढ़ डाले थे।
संजय दत्त की मां नरगिस उन्हें बेहद प्यार करती थीं और कहा जाता है कि उन्हीं के लाड़ प्यार ने संजय दत्त को बिगाड़ दिया था। संजय छोटी उम्र से ही सिगरेट पीने लगे थे। एक बार संजय दत्त के पिता ने उन्हें सिगरेट पीते देख लिया जिसके बाद उन्हें बोर्डिंग स्कूल भेज दिया गया था। दरअसल सुनील दत्त के घर कोई पार्टी चल रही थी जिसमें उनके सभी दोस्त आए हुए थे। पार्टी में सुनील दत्त और उनके दोस्त जो सिगरेट पीकर फेंक रहे थे, उसे चुपके से उठाकर संजय दत्त पीने लगे थे।
जब इस बात की खबर सुनील दत्त को हुई तो उन्होंने संजय दत्त को बोर्डिंग स्कूल भेज दिया था। संजय दत्त थोड़े और बड़े हुए तो ड्रग्स के आदी हो गए थे। उन्हें अमेरिका के नशा मुक्ति केंद्र भेजा गया था ताकि वो ड्रग्स की आदत से छुटकारा पा सकें।