बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर इस वक्त अपनी फिल्म ‘पिप्पा’ को लेकर काफी चर्चा में है। ये फिल्म 10 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। फिल्म को ओटीटी पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसी के साथ ईशान खट्टर के काम की भी जमकर तारीफ हो रही है। वर्सेटाइल एक्टर कमल हासन ने भी फिल्म और ईशान की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि ईशान को देख उन्हें अपने दिनों की याद आती है।
हर तरफ हो रही Pippa की तारीफ के बाद कमल हासन ने भी ये फिल्म देखी और उन्हें ये काफी पसंद आई। उन्होंने फिल्म की टीम को बधाई देते हुए कहा कि ईशान को देख उन्हें अपने दिन याद आते हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म में ईशान को देख उन्हें वो दिन याद आ गए जब वह ईशान की उम्र के थे।
ईशान खट्टर इस वक्त सफलता की सीढ़ी चढ़ रहे हैं। एक्टर ने खुद अपनी फिल्म के क्रू और उनकी मेहनत के लिए सराहना की थी। उनका कहना था कि ‘पिप्पा’ उनकी फिल्म की टीम की कड़ी मेहनत का नतीजा है। इस फिल्म में ईशान ने कैप्टन बलराम सिंह मेहता की भूमिका निभाई है।
उन्होंने कहा, “बल्ली से कैप्टन बलराम सिंह मेहता तक, कमाल का सफर। आपके अपार प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। यह फिल्म उन लोगों का परिणाम है जिन्होंने इस असाधारण कहानी को साकार करने के लिए गंभीरता से काम किया है। मेरी टीम को मेरा सलाम और हमारे दर्शकों को बहुत प्यार।”
वहीं बात अगर कमल हासन की करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘ठग लाइफ’ में नजर आने वाले हैं। ये निर्देशक मणिरत्नम की नई फिल्म है, जिसका प्रोमो वीडियो इसी महीने की शुरुआत में सामने आया। इस फिल्म में कमल हासन के साथ तृषा, दुलकर सलमान और जयम रवि भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कमल हासन स्टारर ये फिल्म साल 2024 में पोंगल के मौके पर रिलीज होने वाली है।