Rishabh Pant Accident: नए साल पर अपनी मां को सरप्राइज देने जा रहे ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में घायल हो गए और अस्पताल में भर्ती हैं, उनके कार से निकलते ही कार में आग लग गई थी और ऋषभ बाल-बाल इस एक्सीडेंट में बचे हैं। ऋषभ पंत के लिए बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत तक हर जगह से जल्द ठीक होने की दुआएं आने लगीं, लेकिन लोग तो वेट कर रहे थे उर्वशी रौतेला के पोस्ट का। उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के बीच लव-हेट रिलेशनशिप है। दोनों कभी रिलेशनशिप में हुआ करते थे। उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम और बाद में ट्विटर पर बिना नाम लिए ऋषभ पंत के लिए दुआ मांगी। अब उर्वशी रौतेला की मां मीरा रौतेला ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके ऋषभ पंत के जल्द ठीक होने की दुआ मांगी है।
मीरा रौतेला ने क्या लिखा है
उर्वशी रौतेला की मां मीरा रौतेला ने इंस्टाग्राम पर ऋषभ पंत की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- ‘Social media की अफ़वाह एक तरफ़ और आप का स्वस्थ हो कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का नाम रोशन करना दूसरी तरफ़ सिद्धबलिबाबा आप पर विशेष कृपा करें। आप सभी लोग भी प्रार्थना करें। गॉड ब्लेस यू।
यहां देखिए पोस्ट
लोगों ने किया मजाक
उर्वशी की मां की पोस्ट पर यूजर्स मजाक उड़ाने से नहीं पीछे रहे। कोई कह रहा है कि दामाद जी जल्दी ठीक हो जाएंगे। वहीं एक ने लिखा है- अपनी आईडी से आओ उर्वशी।
कब और कैसे हुआ था ऋषभ का एक्सीडेंट?
भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत 30 दिसंबर को दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई थी। ऋषभ नए साल पर अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए रुड़की जा रहे थे। ऋषभ को काफी चोटें आईं मगर अब उनकी हालत में सुधार है।