प्रभास और कृति सेनन स्टारर इस साल की बहुचर्चित फिल्म ‘आदिपुरुष’ थिएटर में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की ओपनिंग दमदार रही है। पहले ही दिन Adipurush ने करीब 90 करोड़ का बिजनेस किया है। एडवांस बुकिंग से भी ओम राउत की इस फिल्म ने अच्छी कमाई की है। जिसे देखकर कहा जा रहा है कि फिल्म शाहरुख खान की ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। थिएटर में कमाल दिखाने के कुछ दिनों बाद ही फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी।
इस दिन होगी ओटीटी पर रिलीज
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टी-सीरीज और रेट्रोफाइल्स जॉइंट प्रोजेक्ट के राइट्स Amazon Prime Video ने ले लिए हैं। फिल्म का प्रीमियर अगस्त के दूसरे हफ्ते में होने की संभावना है। हालांकि, प्रीमियर की तारीख इसके हिंदी डब के लिए अलग होगी। क्योंकि बड़े बजट की इस फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर हिंदी बेल्ट में कुछ शर्तों के साथ रिलीज करने की बात कही जा रही है।
जो लोग इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना चाहते हैं और उन्होंने अब तक अमेजन प्राइम वीडियोज का सब्सक्रिप्सन नहीं लिया है, वह इसके अलग-अलग प्लान ले सकते हैं। अगर उन्हें एक महीने के लिए ही सब्सक्रिप्शन लेना है तो वह 299 महीना या फिर साल का 1,499 रुपये का प्लान भी ले सकते हैं।
आदिपुरुष की रिलीज से पहले इसे लेकर कई विवाद हुए। फिल्म के टीजर से लेकर रिलीज तक इसपर बहुत से सवाल खड़े हो रहे हैं। जिस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, उसे देख दर्शक नाखुश नजर आ रहे हैं। इसका कारण है फिल्म के डायलॉग। रावण के डायलॉग से लेकर हनुमान जी के शब्दों को दर्शक पसंद नहीं कर रहे हैं।
पौराणिक कथा ‘रामायण’ पर आधारित ये फिल्म सबसे मेहंगी फिल्म बताई जा रही है। इसमें प्रभास को राघव, कृति सेनन को जनकी, सनी सिंह को लक्षमण, देवदत्त नागे को बजरंग बली के रूप में देखा जा सकता है। वहीं इसमें रावण का किरदार सैफ अली खान ने निभाया है। उनपर ये किरदार काफी ज्यादा जच रहा है।
आपको बता दें कि ये फिल्म पहले 11 अगस्त, 2022 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ के कारण इसकी तारीख टाली गई थी।