बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म ‘पठान'(Pathan) बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म भारत में 500 करोड़ और वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करने जा रही है। फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन हो गए हैं।

फिल्म की रिलीज से पहले जमकर विरोध किया गया, लेकिन रिलीज के बाद फिल्म हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। पठान के खिलाफ सोशल मीडिया पर चले बायकॉट ट्रेंड का कोई असर नहीं पड़ा। अब साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर प्रकाश राज ने पठान की सफलता को देखते हुए बायकॉट गैंग पर गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने कहा है कि बायकॉट गैंग सिर्फ भौंकना जानती है।

बायकॉट गैंग पर भड़के प्रकाश राज

दरअसल प्रकाश राज हाल ही में एक साहित्य समारोह में हिस्सा लेने केरल पहुंचे थे। प्रकाश राज के साथ कबीर बेदी, अमिताव घोष और सुधा मूर्ति भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनें। इस दौरान प्रकाश से बायकॉट पठान को लेकर सवाल किया गया।

जिस पर एक्टर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘वो पठान पर बैन लगाना चाहते थे। इसका कलेक्शन 700 करोड़ होने जा रहा है। ये बेवकूफ जो पठान को बैन करना चाहते थे। इस कलेक्शन ने बायकॉट गैंग का मुंह बंद कर दिया है। वो मोदी जी की फिल्म को 30 करोड़ तक भी नहीं ले जा पाए। वो सिर्फ भौंक रहे हैं। वो काटते नहीं हैं। चिंता मत किजिए। यह सिर्फ ध्वनि प्रदूषण है और कुछ नहीं।’

क्यों किया गया था पठान का विरोध

बता दें कि फिल्म पठान का रिलीज से पहले फिल्म के गाने बेशर्म रंग को लेकर काफी विरोध हुआ था। दरअसल इस गाने में दीपिका पादुकोण ने भगवा बिकिनी पहनी हुई थी। कुछ राजनेताओं और मशहूर हस्तियों ने इस पर आपत्ति जताई थी। उस समय प्रकाश राज ने दीपिका पादुकोण का समर्थन किया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘तो यह ठीक है जब भगवाधारी बलात्कारियों को माला पहनाते हैं। अभद्र भाषा बोलते हैं। एक भगवाधारी स्वामी जी नाबालिगों का बलात्कार करते हैं, लेकिन एक फिल्म में ड्रेस हो तो नहीं चलेगा?’ इसपर प्रकाश राज का कई लोगों ने समर्थन भी किया था।’