रीना रॉय बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक रही हैं। रीना रॉय की अदाओं के शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) बहुत बड़े फैन थे। रीना के करियर को शत्रुघ्न सिन्हा ने ही ऊपर उठाया था। दोनों को एक दूसरे से प्यार भी हुआ, लेकिन दोनों के प्यार का सिलसिला लॉन्ग लास्टिंग न हो सका। शत्रुघ्न ने पूनम सिन्हा से शादी की, तो रीना रॉय ने भी पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर मोहसीन खान से निकाह कर लिया। शुरुआत में दोनों साथ बहुत खुश थे, फिर अचानक एक दिन रीना मोहसीन से अलग हो गईं।

80 के दशक में रीना और मोहसीन की शादी हुई थी। दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम जन्नत रखा गया। लेकिन रीना रॉय बेटी को जन्नत नहीं बल्कि सनम कहकर पुकारती हैं। कुछ वक्त के बाद रीना ने मोहसीन से तलाक ले लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक रीना से अलग होने के बाद मोहसीन ने बेटी की कस्टडी अपने पास ले ली और दोबारा शादी कर ली। हालांकि बेटी जन्नत दोबारा अपनी मां रीना के पास लौट आईं। इसके बाद रीना ने बेटी का नाम बदल कर सनम कर दिया।

आखिर ऐसा क्या हुआ था रीना और मोहसीन के बीच: उस वक्त रीना और मोहसीन ने अलग होना बेहतर समझा, ऐसा क्या हुआ था? रीना रॉय को मोहसीन उनके करियर के पीक पर मिले थे। दोनों ने चोरी-चुपके पाकिस्तान, कराची में सबकी नजरों से छिप कर निकाह किया था। रीना ने शादी के बाद अपना करियर भी छोड़ दिया था, जबकि उस वक्त रीना रॉय बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहसीन ब्रिटिश नागरिक बनकर इंग्लैंड में रहना चाहते थे। लेकिन रीना रॉय वहां बसने की इच्छुक नही थीं। खबरें ये भी थी कि वह खान की जीवन शैली में भी खुद को फिट नहीं कर पा रही थीं।

तलाक के बाद मोहसीन ने की दो शादियां तो रीना ने कही थी ये बात: जब रीना रॉय मोहसीन से अलग हो गईं तो इसके बाद मोहसीन ने दो शादियां कीं। एक इंटरव्यू में मोहसीन की शादी पर रीना रॉय ने रिएक्शन दिया था कि ‘मोहसीन को लेकर मेरे दिल में कोई गिला शिकवा नहीं है। वो बहुत अच्छे इंसान हैं। मेरे बाद उन्होंने दो शादियां कीं। उनकी तीसरी पत्नी उनका बहुत ख्याल रखती हैं। सनम मोहसीन को बहुत प्यार करती है और हमेशा उनके संपर्क में रहती है।’

बता दें, रीना रॉय ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘जरूरत’ से की थी। जिसके बाद उन्हें ‘जरूरत गर्ल’ कहकर पुकारा जाने लगा था। रीना की किस्मत तब बदली जब वह शत्रुघ्न सिन्हा से जा टकराईं। शत्रुघ्न सिन्हा को रीना रॉय बहुत पसंद आ गईं इसके बाद उन्होंने रीना को एक फिल्म में काम दिलाया जिसका नाम है-कालीचरण। बस इस फिल्म के बाद तो रीना हिट हो गईं और फिर उन्होंने पलटकर दोबारा नहीं देखा। रीना 1976-1980 तक सेकिंड हाईयस्ट पेड एक्ट्रेस रहीं वहीं 1981 से 1985 के बीच रीना बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लीडिंग एक्ट्रेस बन गई थीं।