‘या अली’ फेम सिंगर जुबीन गर्ग के अचानक हुए निधन ने सबको हिलाकर रख दिया है। उनके परिवार और फैंस के साथ-साथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोग भी सदमे में हैं। अब अनु मलिक ने भी उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है और साथ ही बड़ा दावा किया है कि जुबीन को बहुत पहले से कुछ तकलीफ थी और अनु मलिक ने उन्हें डॉक्टर के पास जाकर चेकअप कराने की सलाह भी दी थी।

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ खास बातचीत करते हुए अनु मलिक ने कहा, “वो बहुत ही दयालु और प्यारे व्यक्ति थे। अब इससे ज्यादा कोई किसी के लिए क्या बोल सकता है। मैं असम के एक व्यक्ति के जरिए उनसे मिला था। मैंने उन्हें ‘फिजा’ में गाना सिखाया। हमारी अच्छी बनती थी। वो अपनी बहन को लेकर बहुत इमोशनल थे, जिसे उन्होंने एक दुर्घटना में खो दिया था। उन्होंने मुझे बताया था कि वो असमिया, बंगाली, मणिपुरी यहां तक कि मराठी में भी गाते थे। उनके लाइव कॉन्सर्ट कमाल के होते थे। उनके निधन की खबर सुनकर मन खट्टा हो गया है।”

स्वस्थ संबंधी परेशानी से जूझ रहे थे जुबीन

अनु ने बताया कि कुछ समय पहले जुबीन कुछ स्वस्थ संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। अनु ने कहा, “वो अक्सर मुझसे कहते थे कि उन्हें अचानक से बेहोशी आ जाती है। मैं उनसे कहता था, ‘जाओ और अपना चेकअप करवाओ।’ फिर इसके बाद हमें इसके बारे में पता नहीं चल पाया, उसने फोन भी नहीं किया।

यह भी पढ़ें: ‘अपना आपा खो दिया और…’, जब इरफान खान ने शूटिंग के दौरान ओम पुरी और नसीरुद्दीन शाह को दे दी थीं गालियां

उन्होंने यह भी बताया कि जुबीन गर्ग मुंबई नहीं आना चाहते थे और अपने असम के घर को छोड़ना नहीं चाहते थे। अनु मलिक ने जुबीन गर्ग की आवाज को पहाड़ों की आवाज बताया और कहा कि उनकी आवाज अब सुनाई नहीं देगी।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘मैं तुमसे इश्क…’ तान्या मित्तल के लिए अमाल मलिक ने गाया रोमांटिक गाना, देखते रह गए घरवाले

जुबीन का 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते समय निधन हो गया है। 52 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। आज 21 सितंबर को उनका अंतिम संस्कार हुआ और उनकी अंतिम यात्रा में लाखों की संख्या में उनके फैंस पहुंचे।