शेफाली जरीवाला का 27 जून को अचानक निधन हो गया था। इस खबर ने उनके परिवार, दोस्तों के साथ-साथ चाहने वालों को भी तोड़कर रख दिया। शेफाली को अंत तक ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से ही जाना गया और वो ये ही चाहती थीं। उन्होंने पारस छाबड़ा के साथ उनके पॉडकास्ट में ये बात कही थी। अब इस गाने के मेकर्स ने फैसला लिया है कि शेफाली के जाने के बाद वो इस गाने का सीक्वल नहीं बनाएंगे और शेफाली ही हमेशा के लिए कांटा लगा गर्ल रहेंगी।

राधिका राव और विनय सपरू जो इस गाने के डायरेक्टर हैं, उन्होंने शेफाली को खास तरीके से श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ये ऐलान किया है कि शेफाली के बाद कोई और लड़की इस टाइटल की हकदार नहीं होगी।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, “कल प्रेयर मीट थी, हमारे पहले फोटो सेशन के साथ फाइल गुडबाय कह रहे हैं, कांटा लगा गर्ल। तुमने हमेशा कहा था कि तुम सिर्फ और सिर्फ ‘कांटा लगा’ गर्ल बनना चाहती हो। इसलिए हमने कभी सीक्वल नहीं बनाया और हम कभी नहीं बनाएंगे। हम ‘कांटा लगा’ को हमेशा के लिए रिटायर कर रहे हैं। ये हमेशा तुम्हारा था। ये हमेशा तुम्हारा रहेगा… शेफाली… RIP।”

मेकर्स ने शेफाली के साथ एक तस्वीर शेयर की। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “वो जा चुकी है। 19 साल की… जिसने 20 साल पहले हमें और पूरी दुनिया को मोहित कर लिया था… वो चली गई है… ऐसा लग रहा है जैसे कल की ही बात हो… हमने सपनों, ग्रेटफुलनेस और एक उज्ज्वल भविष्य के बारे में बात की थी… शेफाली.. भूल नहीं सकते… विश्वास नहीं कर सकते… स्वीकार नहीं कर सकते… कि तुम चली गई हो… RIP”

कैसे बनीं शेफाली ‘कांटा लगा गर्ल’?

निर्देशकों ने एएनआई को बताया था कि वो पहली बार शेफाली से कैसे मिले थे। विनय ने बताया, “हमने साथ में अपनी जर्नी शुरू की। राधिका और मैं बांद्रा में लिंकिंग रोड पर गाड़ी चला रहे थे और हम एक जंगल से गुजर रहे थे। हमने एक छोटी लड़की को स्कूटर पर अपनी मां को गले लगाते हुए देखा। जब हम गाड़ी चला रहे थे, तो राधिका को लगा कि वो बहुत खास है। इसलिए हमने रुककर उससे पूछा कि क्या वो हमारे ऑफिस में आएगी। और वहीं से हमारी जर्नी शुरू हुई।” शेफाली जरीवाला के निधन से जुड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें…