बॉलीवुड के बड़े अभिनेता दिलीप कुमार के निधन के बाद अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि सायरा बानों ने खुद को अलग-थलग कर लिया है और सदमें में हैं। वह किसी से ना तो बात कर रही हैं और ना ही उनसे कोई मुलाकात कर पा रहा है। कई अभिनेता, अभिनेत्रियों ने सायरा बानों से मुलाकात करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।
अभिनेत्री मुमताज कहती हैं कि ‘हम उनके पाली हिल बंगले पर भी गए लेकिन वहां भी हम उनसे नहीं मिल पाए। बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए मुमताज ने कहा कि “ये बहुत दुःख की बात है। ऐसा लगता है कि सायराजी, यूसुफ साब के दुखद निधन के बाद एकांतवास में चली गई हैं। मैंने उनसे संपर्क करने के कई प्रयास किए।”
मुमताज ने बताया कि ‘जब मेरी उनसे बात नहीं हो पाई तो मैं उसके घर पहुंची लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाई, इससे मुझे बहुत दुख हो रहा है।’ मुमताज ने पिछली मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि ‘मुझे याद है पिछली बार जब मैं उन दोनों (सायरा और दिलीप कुमार) से उनके बंगले पर मिली थी तो सायराजी बहुत दयालुता से मिली थीं । मेरे लिए बहुत ही स्वादिष्ट कुकीज और केक बनाए थे।’
अभिनेता धर्मेन्द्र, सायरा बानों से कोई संपर्क ना हो पाने पर चिंता जाहिर करते हुए कहते हैं कि मैंने उनसे कई बार संपर्क करने की कोशिश की, मेरे फोन का कोई जवाब नहीं मिला। मैं यही उम्मीद करता हूं कि वो जहां भी हो स्वस्थ हों। शत्रुघन सिंहा कहते हैं कि दिलीप साहब के निधन के बाद सायरा बानों कहीं एकांतवास में रह रही हैं।
शत्रुघन सिंहा ने आगे कहा कि ‘हमने एक बहुत अच्छे अभिनेता को खोया है लेकिन सायरा बानों ने बहुत कुछ खोया है। मैं और मेरी पत्नी हर तरीके से सायरा बानों की मदद करने को तैयार हैं अगर उन्हें जरूरत है।’ बता दें कि सायरा बानों और दिलीप कुमार की शादी 11 अक्टूबर 1966 में हुई थी।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए सायरा बानों ने कह था कि ‘मैं उनसे (दिलीप कुमार) शादी करना ही चाहती थी, मैं उनकी पत्नी बनना चाहती थी। मुझे पता था कि दिलीप साब से बहुत सी सुंदर लड़कियां शादी करना चाहती थी लेकिन उन्होंने मुझे चुना, ये मेरा सपना साकार होने जैसा था। गौरतलब है कि दिलीप कुमार ने पिछले साल जुलाई में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।