Sushant Singh Rajput News: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से बॉलीवुड में एक बार फिर से नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। एक्टर के निधन से फैंस में काफी गुस्सा है जिसके चलते बॉलीवुड के बड़े स्टार्स, प्रोडक्शन हाउस, डायरेक्टर्स समेत स्टार किड्स को ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है। ट्रोलिंग से परेशान और ट्विटर पर फैली नेगेटिविटी से दूर रहने के लिए सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के बाद अब सलमान खान (Salman Khan) के जीजा आयुष शर्मा (Aayush Sharma) ने भी ट्विटर छोड़ने का फैसला किया है।

आयुष ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। आयुष ने लिखा, ‘280 शब्द मनुष्य जाति का उल्लेख करने के लिए बहुत कम होते हैं। लेकिन 280 शब्द फेक न्यूज, नफरत, नकारात्मकता फैलाने के लिए बहुत होते हैं। मैंने भेड़ चाल में चलकर खराब सोच को फैलाने वालों को देखने के लिए ट्विटर ज्वाइन नहीं था। खुदा हाफिज।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aayush Sharma (@aaysharma) on

साकिब सलीम ने भी छोड़ा ट्विटर: बॉलीवुड एक्टर साकिब सलीम ने भी ट्विटर छोड़ने का फैसला लेते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। शाकिब ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘हाय ट्विटर, जब हम पहली बार मिले थे तो तुम लाजवाब थे। तुम फीलिंग्स जाहिर करने, किसी बात के बारे में जानने और अलग अलग लोगों के नजरिये को समझने के लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म थे। लेकिन पिछले कुछ समय से तुम लोगों के लिए एक दूसरे पर नफरत से वार करने का जरिया बन गए हो। जहां दूसरों को अपशब्द कहना आसान हो गया है। 99 हजार फॉलोअर्स का शुक्रिया, हम दूसरे प्लेटफॉर्म्स के जरिए एक दूसरे से जुड़ेंगे। लेकिन अभी के लिए ट्विटर और मेरा रिश्ता खत्म।’

नेपोटिज्म को लेकर छिड़ी हुई है बहस: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। एक तरफ लोग एक्टर के जाने पर दुख जाहिर कर रहे हैं तो वहीं बॉलीवुड के एक तबके पर निशाना भी साध रहे हैं। सलमान खान समेत कई सेलेब्स को लेकर ऑनलाइन पिटीशन सोशल मीडिया पर खूब चल रही है, जिसे पूरे देशभर में लोग सपोर्ट कर रहे हैं और इस पिटीशन को साइन कर रहे हैं।