संस्कारों को लेकर मुकेश खन्ना को पहले सोनाक्षी सिन्हा ने जवाब दिया था और अब शत्रुघन सिन्हा ने उन्हें करारा जवाब दिया है। दरअसल मुकेश खन्ना ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में सोनाक्षी के हनुमान से जुड़े सवाल का जवाब न दे पाने को लेकर हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बोला था। जिसके बाद सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर ओपन लेटर लिखकर ‘शक्तिमान’ एक्टर को चेतावनी दी थी और शत्रुघन सिन्हा ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में शत्रुघन सिन्हा ने कहा, “मेरा मानना ​​है कि किसी को रामायण पर एक सवाल का जवाब नहीं देने से सोनाक्षी से दिक्कत है। सबसे पहले, इस व्यक्ति को रामायण से संबंधित सभी चीजों में विशेषज्ञ होने के लिए क्या योग्य बनाता है? और उन्हें हिंदू धर्म का संरक्षक किसने बनाया है?”

अपनी बेटी का बचाव करते हुए शत्रुघन ने कहा कि अगर सोनाक्षी को रामायण से जुड़ा जवाब नहीं आया, इसका मतलब ये नहीं कि वो बुरी हिंदू है। “मुझे अपने तीनों बच्चों पर गर्व है। सोनाक्षी खुद एक स्टार बन चुकी है। मुझे कभी उसका करियर लॉन्च करने की जरूरत नहीं पड़ी। सोनाक्षी वो बेटी है जिसपर किसी भी पिता को गर्व होगा। रामायण से जुड़े सवाल का जवाब न दे पाने का मतलब ये नहीं कि सोनाक्षी अच्छी हिंदू नहीं है। उसे किसी के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है।”

क्या है मामला?

बता दें कि साल 2019 में सोनाक्षी सिन्हा ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 11’ में हिस्सा लिया था। उनसे पूछा गया था कि रामायण में हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लाए थे, लेकिन वह इस सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं। अब सिद्धार्थ कन्नन के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, मुकेश ने शत्रुघ्न सिन्हा को सोनाक्षी को रामायण के बारे में न सिखाने के लिए दोषी ठहराया है।

सोनाक्षी ने लगाई फटकार

सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मुकेश खन्ना को करारा जवाब देते हुए लिखा, “डियर, मुकेश खन्ना जी…मैंने हाल ही में आपका एक बयान पढ़ा जिसमें कहा गया था कि यह मेरे पिता की गलती है कि मैंने कई साल पहले एक शो में रामायण के बारे में एक सवाल का सही जवाब नहीं दिया था। सबसे पहले मैं आपको याद दिला दूं कि उस दिन हॉट सीट पर दो महिलाएं थीं, जिन्हें उसी सवाल का जवाब नहीं पता था, लेकिन आपने मेरा नाम लेना जारी रखा, और केवल मेरा नाम…”

सोनाक्षी ने आगे लिखा, “हां, हो सकता है कि मैं उस दिन को भूल गई होऊं, यह ह्यूमन टेंडेंसी है, भूल गई कि संजीवनी बूटी किसके लिए लाई गई थी, लेकिन साफ तौर पर, आप भगवान राम द्वारा सिखाए गए क्षमा करने और भूलने के कुछ पाठों को भी भूल गए हैं… अगर भगवान राम मंथरा को माफ कर सकते हैं, अगर वे कैकेयी को माफ कर सकते हैं… अगर वे महान युद्ध के बाद रावण को भी माफ कर सकते हैं, तो निश्चित रूप से आप इस बेहद छोटी सी बात को भी भूल सकते हैं… ऐसा नहीं है कि मुझे आपकी माफी चाहिए। लेकिन हां, मुझे निश्चित रूप से चाहिए कि आप भूल जाएं और एक ही घटना को बार-बार उठाना बंद करें ताकि मैं और मेरा परिवार खबरों में आ जाएं।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…