Honey Singh Threat From Goldy Brar: ‘ब्राउन रंग’, ‘सनी सनी’ और ‘लव डोज’ जैसी कई गानों को अपनी आवाज दे चुके सिंगर, रैपर और कंपोजर हनी सिंह इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं। एक समय था जब सिंगर अपने गानों के जरिए लोगों के दिलों पर राज किया करते थे। उन्होंने बी टाउन में भी कई स्टार्स के साथ काम किया है, लेकिन फिर अचानक वह इंडस्ट्री से गायब हो गए।
अब इस समय वह अपने एक इंटरव्यू को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। दरअसल, लल्लनटॉप से बात करते हुए सिंगर ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई चीजें लोगों के साथ शेयर की है। इसके साथ ही हनी सिंह ने यह भी बताया कि उन्हें गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से धमकी मिल चुकी है। चलिए जानते हैं रैपर ने इस बारे में क्या कहा।
गोल्डी बराड़ से मिली हनी सिंह को धमकी
इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि एक सिंगर आपकी बाद के जनरेशन में हुए सिद्धू मूसेवाला, उनका कत्ल कर दिया गया। अभी भी फोन आते हैं जेलों से, मैं जब बाहर गया तो मैंने बहुत सिक्योरिटी देखी अपने ऑफिस के लाउंज में, तब मैंने पूछा कि ये किसकी सिक्योरिटी है। फिर मुझे बताया गया कि ये हनी सिंह की सिक्योरिटी है। आपको भी कोई धमकी मिली है क्या।
इसका जवाब सिंगर ने हां में दिया। फिर आगे कहा कि हां पिछले साल मिली थी उसी गैंग से, सिद्धू वाले गैंग से, जिन्होंने सिद्धू को मारा… गोल्डी बराड़। फिर उनसे पूछा गया कि क्या आपके पास फोन आया था। इसके बारे में बताते हुए हनी सिंह ने कहा कि मेरे मैनेजर के पास आया था।
पुलिस ने बढ़ाई सिंगर की सिक्योरिटी
फिर जब अगली कॉल आई, तो उसने रिकॉर्ड की और मेरे पास भेजी। मुझे लगा कि मेटर तो सीरियस है। फिर मैं इंडिया आया और पुलिस के पास गया, पुलिस ने मुझे कहा कि हम देखते हैं आप यही रुको। उन्होंने जब जांच की तो पता चला कि ये आवाज गोल्डी बराड़ की ही है, तो आप ऐसे मत जाइए आपको सिक्योरिटी देकर भेजेंगे। इसके बाद मेरी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई और अब मेरी लाइफ घर से जिम, जिम से स्टूडियो और स्टूडियो से घर तक की ही रह गई है। इसलिए मैंने इंडिया छोड़ दिया।
इसकी वजह से मैं लोगों में नहीं जा सकता। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह इंडिया से ज्यादा दुबई में सेफ महसूस करते हैं। दुबई दुनिया में सबसे ज्यादा सेफ जगह है।