भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गर्लफ्रेंड नताशा स्तानकोविक (Natasa Stankovic) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है, कि वो मां बनने वाली हैं। नताशा के इस पोस्ट के बाद फैंस और सेलिब्रिटीज का उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। इस बीच नताशा के एक्स बॉयफ्रेंड अली गोनी ने भी एक कमेंट किया है। नताशा स्तानकोविक की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए अली गोनी ने लिखा, ‘गॉड ब्लैस यू गाइज…।’ अली ने अपने कमेंट के साथ नताशा के लिए एक हार्ट इमोजी भी बनाई है।

गौरतलब है कि डांस रिएलिटी शो नच बलिए में अली गोनी और नताशा स्ताकोविक डांस पारर्टनर बन कर नजर आए थे। दोनों की जोड़ी को शो में काफी पसंद किया गया था। शो के दौरान इन दोनों का जबरदस्त तालमेल देख कर किसी को भी इस बात का यकीन नहीं होता था, कि इस कपल का ब्रेकअप हो चुका है। वहीं साल 2020 का आगाज़ नताशा और हार्दिक ने शानदार अंदाज में किया था। 1 जनवरी को हार्दिक पांड्या ने नताशा के साथ सगाई की फोटो शेयर करते हुए लिखा था ‘मैं तेरा तू मेरी जाने सारा हिंदुस्तान।’

बता दें नताशा स्तानकोविक बॉलीवुड सिंगर रैपर बादशाह के सुपरहिट सॉन्ग ‘डीजे वाले बाबू’ में नज़र आ चुकी हैं। इसके अलावा वो सलमान खान के कंट्रोवर्शियल रिएलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा भी रह चुकी हैं। हार्दिक और नताशा दोनों ही लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। जिसके बाद दोनों ने 1 जनवरी को करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सगाई कर ली थी।

वहीं  क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने भी फोटो शेयर कर लिखा, ‘नताशा और मैंने एक बहुत ही खूबसूरत सफर तय किया है और अब इसे और हम अब इसे और भी बेहतर करने जा रहे हैं। आज हम अपनी एक नई जिंदगी में एक नए एक नए मेहमान का स्वागत करने को लेकर उत्साहित हैं। हम आप सभी से शुभकामनाओं की कामना करते हैं।’ जिसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली सहित कई क्रिकेटर उन्हें बधाई देते दिखे थे।