अहान पांडे ने फिल्म ‘सैयारा’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और वो एक हिट एक्टर बनकर उभरे। उनकी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 570 करोड़ का बिजनेस किया है और अब वो अपने नए प्रोजेक्ट के लिए भी तैयार हैं। अहान पांडे की जोड़ी इस बार शरवरी वाघ के साथ बनने वाली है। वो अली अब्बास ज़फर की अगली फिल्म में नजर आने वाले हैं, हालांकि अभी उनकी फिल्म का टाइटल सामने नहीं आया है।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अहान और शरवरी यूके में शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म बड़े पैमाने पर बनाई जा रही है और इसमें एक्शन और रोमांस दोनों देखने को मिलेगा। इसके साथ ही फिल्म में इमोशनल एंगल भी होने वाला है।
इसी रिपोर्ट में बताया गया कि एक सूत्र ने कहा, “अहान पांडे और शरवरी, अली अब्बास ज़फर की अगली फिल्म की यूके में शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसकी शूटिंग मार्च 2026 से शुरू होगी। ज़फर की बारीकी से की गई योजना और ड्रीम स्टार कास्ट के साथ, प्रशंसकों के बीच इसकी चर्चा अभी से शुरू हो रही है। बेहतरीन लोकेशन्स की तलाश से लेकर हर सीन की सटीक प्लानिंग और म्यूजिक-सीटिंग्स पहले ही हो जाने तक, उत्साह साफ झलक रहा है क्योंकि आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनने वाली अपनी अगली फिल्म के साथ एक एक्शन रोमांस पर काम शुरू कर रहे हैं।”
यह भी पढ़ें: ‘टाइगर 3’ एक्टर और मशहूर बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन का निधन, 41 की उम्र में आया हार्ट अटैक
आदित्य चोपड़ा और अली अब्बास जफर लगातार हिट फिल्मों के बाद पांचवीं बार इस फिल्म में साथ काम कर रहे हैं। दोनों ने रोमांटिक कॉमेडी ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ से शुरुआत की थी। इसके बाद इन्होंने मिलकर ‘गुंडे’, ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ में काम किया।
यह भी पढ़ें: ‘स्पिरिट’ और ‘कल्कि 2’ से बाहर होने की खबरों पर दीपिका पादुकोण ने पहली बार किया रिएक्ट- मैं अपनी लड़ाई…