स्वरा भास्कर पहले की तरह अब सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहतीं, लेकिन जब भी उनका कोई ट्वीट आता है तो X (ट्विटर) पर हलचल जरूर मच जाती है। अब स्वरा ने एक बार फिर ऐसा ही कुछ किया है, उन्होंने बिना नाम लिए विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ और महाकुंभ के बारे में कुछ ट्वीट किया, जिसके बाद उन्हें खूब ट्रोल किया और फिर उन्होंने दोबारा एक ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया है।

दरअसल स्वरा ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, “एक ऐसा समाज जो 500 साल पहले हिंदुओं पर की गई भारी भरकम काल्पनिक फिल्मी अत्याचार से ज्यादा गुस्सा है, न कि भगदड़ और मिस-मैनेजमेंट से हुई दुखद मौत और फिर कथित तौर पर जेसीबी बुलडोजर से शवों को हटाने से। दिमाग और आत्मा से मरी हुई सोसाइटी है।”

स्वरा का ऐसा ट्वीट देख सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए और उन्हें काफी खरी खोटी सुनाया। इसके बाद अब स्वरा ने एक और ट्वीट पोस्ट कर अपने पुराने ट्वीट पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने लिखा, “मेरे ट्वीट ने बहस और काफी गलतफहमी पैदा की है, बिना किसी शक के मैं छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरताभरी विरासत और योगदान का सम्मान करती हूं… ख़ास तौर पर सामाजिक न्याय और महिलाओं के सम्मान के उनके विचारों का। मेरा कहने का मतलब ये है कि हमारे इतिहास का महिमामंडन करना बहुत अच्छा है, लेकिन प्लीज वर्तमान समय की गलतियों और विफलताओं को छिपाने के लिए अतीत के गौरव का दुरुपयोग न करें। ऐतिहासिक समझ का इस्तेमाल हमेशा लोगों को एकजुट करने के लिए किया जाना चाहिए, न कि मौजूदा मुद्दों से ध्यान हटाने और उन्हें बांटने के लिए।”

स्वरा ने मांगी माफी

स्वरा ने आगे लिखा, “अगर मेरे पिछले ट्वीट से किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो उसके लिए खेद है… किसी भी अन्य प्राउड इंडियन की तरह मुझे भी हमारे इतिहास पर गर्व है, हमें इतिहास से एकजुट होना चाहिए और हमें बेहतर और अच्छे भविष्य के लिए लड़ने की ताकत मिलनी चाहिए।”

यूजर्स के रिएक्शन

हमेशा की तरह इस पर भी यूजर्स ने स्वरा को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा, “किसी को फर्क नहीं पड़ता कि तुम क्या कहती हो, किसी ने तुम्हारे साथ बहस नहीं की लेकिन लोगों को ये बता दिया कि तुमको गंभीरता से नहीं लेना चाहिए, तो फिर तुम खुद को इतना सीरियस क्यों ले रही हो?” अन्य यूजर ने लिखा कि पहले स्वरा ने ट्वीट किया जब उन्हें याद आया कि उनके पति भी नेता हैं तो अब माफी मांग रही हैं।