बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर फिल्म ‘पठान’ के साथ वापसी की है। फिल्म देश और दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। शाहरुख खान भले ही लंबे अंतराल के बाद इस फिल्म में नजर आए हों, लेकिन फिल्म की सफलता ने ये बता दिया कि किंग खान का जलवा अब भी कायम है। अब शाहरुख एक और बिग बजट फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसका टाइटल है ‘जवान’। इस फिल्म के लिए उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी है।
एटली द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म की शूटिंग के लिए शाहरुख खान चेन्नई पहुंचे। जहां उन्हें मीडिया ने स्पॉट किया। उन्हें देख फैंस की भीड़ लग गई। अपने चाहने वालों को देख शाहरुख खान की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आई। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वह नयनतारा से मिलने उनके घर भी गए।
पठान में सलमान और ‘जवान’ में साउथ सुपरस्टार का होगा कैमियो
रिपोर्ट्स की मानें तो जैसे फिल्म Pathan में सलमान खान ने कुछ मिनटों का कैमियो किया था। वैसे ही फिल्म ‘जवान’ में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन कैमियो रोल में नजर आएंगे। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।
बता दें कि फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति हैं। इनके अलावा थलपति वजय को लेकर भी फिल्म में कैमियो रोल में हैं। हालांकि थलपति के रोल को लेकर भी पुष्टि नहीं हुई है। ये पैन इंडिया फिल्म 2 जून, 2023 को रिलीज होगी। फिल्म दुनियाभर में पांच भाषाओं – हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।
गौरतलब है कि शाहरुख खान की इन अपकमिंग फिल्म से फैंस को काफी उम्मीद है। फिल्म ने 20वें दिन देश में 4.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। अब तक ‘पठान’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 493.65 करोड़ कमा लिए हैं। वहीं बात अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की करें तो फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने ही वाली है। 20 दिनों में शाहरुख की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 950 करोड़ रुपयो से ज्यादा की कमाई की है।