बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म चंद्रमुखी-2 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। ये साल 2005 में आई तमिल मूवी ‘चंद्रमुखी ‘ का सीक्वल है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। यह फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। कभी बयानों के कारण तो कभी अपनी लव लाइफ को लेकर।

अब हाल ही में बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने दावा किया है कि परिणीति चोपड़ा के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी शादी करने जा रही हैं। एक्टर ने दावा किया है कि क्वीन अप्रैल 2024 में सात फेरे लेंगी।

कंगना रनौत बनने जा रही हैं दुल्हनियां

कमाल राशिद खान ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा कि ब्रेकिंग न्यूज़:- अभिनेत्री कंगना रनौत दिसंबर 2023 में एक बिजनेसमैन से सगाई करने जा रही हैं। अप्रैल 2024 में उनकी शादी होगी! उन्हें अग्रिम बधाई!अब केआरके का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक में दिलचस्पी रखते हैं। वह फिल्मों के रिव्यू और अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। हालांकि कई बार उन्हें अपने पोस्ट के कारण परेशानियों को सामना भी करना पड़ता है।

शादी को लेकर क्या बोलीं थीं कंगना

वहीं कंगना रनौत ने ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘हर चीज का एक समय होता है और अगर वो समय मेरे जीवन में आना है तो वह आएगा। मैं शादी करना चाहती हूं और मेरा अपना परिवार होगा। लेकिन ये सही समय पर होगा।’

कंगना रनौत वर्कफ्रंट

वहीं कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो चंद्रमुखी-2 के अलावा उनके पास पाइपलाइन में सर्वेश मेवाड़ा की ‘तेजस’ है, जो 20 अक्टूबर को रिलीज होने की उम्मीद है। इस फिल्म में वह इंडियन पायलट के किरदार में दिखेंगी। इसके अलावा वह इमरजेंसी को लेकर भी चर्चा में हैं। इस फिल्म का निर्देशन खुद कंगना रनौत ने किया है। इस फिल्म में एक्ट्रेस को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में देखा जाएगा।