बी-टॉउन में दिसंबर माह में एक ओर जहां तमाम सितारे शादी के बंधन में बंधे तो वहीं दूसरी ओर कई सेलेब्स अपना रिश्ता तोड़ रहे हैं। कुछ दिनों पहले सिंगर नेहा कक्कड़ के ब्वॉयफ्रेंड हिमांश कोहली के संग ब्रेकअप होने की खबरें सामने आई थीं, तो अब ऐसी चर्चा है कि सिंगर कनिका कपूर ने भी ब्वॉयफ्रेंड आदित्य किलाचन्द से रिश्ता तोड़ लिया है। रागिनी ‘एमएमएस 2’ के ‘बेबी डॉल’ और ‘दिलवाले’ के गाने ‘टुकुर टुकुर’ फेम कनिका कपूर अपने ब्वॉयफ्रेंड के संग खुश थीं, लेकिन अचानक से कनिका और आदित्य के बीच आईं दूरियों से फैन्स भी हैरान हैं।
अंग्रेजी न्यूज पोर्टल डीएनए ने एक रिपोर्ट में लिखा- कनिका और आदित्य एक-दूसरे के लिए बहुत गंभीर थे। कनिका करीब बीते दो सालों से आदित्य को डेट कर रही थीं। यहां तक कि कनिका और आदित्य साउथ मुंबई के दोस्तों के साथ भी पार्टी करते हुए स्पॉट किए जा चुके हैं। हालांकि कुछ समय से दोनों के बीच ठीक नहीं चल रहा था। इन सब के बावजूद आदित्य और कनिका एक-दूसरे की फ्रिक करते हैं और दोनों के एक ही दोस्त हैं। बता दें कि कनिका ने कुछ वक्त पहले इंस्टाग्राम पर आदित्य की तस्वीर शेयर अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था।
कनिका कपूर तीन बच्चों (दो बेटियों और एक बेटा) की मां हैं। वे बतौर सिंगल मदर उनकी देखभाल कर रही हैं। साल 1997 में जब कनिका 18 साल की थीं, तब उनकी एनआरआई बिजनेसमैन राज चंडोक से शादी की थी। हालांकि साल 2012 में दोनों का तलाक हो गया था।

उस वक्त दिए एक इंटरव्यू में कनिका ने कहा था, ”पहली शादी उनकी जल्दबाजी में हुई थी। मैं एक आदमी से मिली, प्यार हुआ और शादी हो गई। मुझे लगता है कि यह शादी मेरी गलती के कारण हुई। शादीशुदा जिंदगी के कुछ पहलुओं को मैंने एन्जॉय किया, लेकिन बाकी सब मैं कैद हो गई हूं। कई बार मैं मानसिक प्रताड़ना से गुजरी और डिप्रेशन में चली गई। 25 साल की उम्र में मैंने तीसरे बच्चों को जन्म दिया। उस वक्त मैंने बच्चों के संग लंदन में रहने का फैसला लिया था, तभी से मैं नए गानों की तलाश भी कर रही थी।”

