कॉमेडियन से अभिनेता बने कपिल शर्मा ने पिछले साल कनाडा के सरे (Surrey) में Kap’s Cafe लॉन्च कर हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में कदम रखा था। हालांकि, यह सफर आसान नहीं रहा। जुलाई से अक्टूबर 2025 के बीच कनाडा स्थित Kap’s Cafe पर तीन बार फायरिंग की घटनाएं हुईं। इसके बावजूद कपिल ने हार नहीं मानी और अब अपने कैफे का विस्तार मिडिल ईस्ट तक कर दिया है। बुधवार को कपिल शर्मा ने दुबई में Kap’s Cafe की नई आउटलेट का उद्घाटन किया और इसकी शानदार झलक फैंस के साथ साझा की।

अनाउंसमेंट वीडियो में कपिल हाथ में कॉफी के दो कप लिए मस्ती में झूमते नजर आए। उन्होंने कैप्शन में लिखा,
“हमारे दिल से दुबई तक, Kap’s Cafe कल अपने दरवाज़े खोल रहा है। गर्म रोशनी, सुकून भरे कोने और आपका स्वागत करने के लिए तैयार मुस्कानें।”

ट्रैवल और फूड प्लेटफॉर्म Curly Tales ने भी दुबई आउटलेट की झलक दिखाई। सफेद और गुलाबी थीम, लग्ज़री झूमर और आरामदायक माहौल के साथ यह कैफे उन डिशेज़ के लिए जाना जा रहा है, जिन्हें कपिल खुद पसंद करते हैं। मेन्यू में कैफे क्लासिक्स के साथ-साथ ‘फील गुड’ फूड शामिल है। खास बात यह है कि कपिल ने अपनी पसंदीदा गुड़ वाली शिकंजी (जग्गरी-इन्फ्यूज़्ड लाइम जूस) को भी मेन्यू में जगह दी है।

इस बड़ी उपलब्धि पर भारती सिंह और कीकू शारदा ने कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी को बधाई दी। वहीं रवि दुबे ने भी हार्ट और फायर इमोजी के साथ अपनी खुशी जाहिर की। कई फैंस ने कैफे की तारीफ की, हालांकि एक यूज़र ने पार्किंग की कमी को लेकर अपनी परेशानी भी साझा की।

यह भी पढ़ें: ‘उन्होंने पहले मुझे डांटा?’, ‘धुरंधर’ करने के लिए पहली बार में तैयार नहीं हुए थे अक्षय खन्ना, मुकेश छाबड़ा सुनाया किस्सा

कनाडा में Kap’s Cafe पर तीन बार हमला

कनाडा में खुले पहले Kap’s Cafe पर जुलाई, अगस्त और अक्टूबर में तीन बार फायरिंग की घटनाएं हुई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये हमले कपिल शर्मा के कुछ बयानों के विरोध में किए गए थे। हमलों के बाद Kap’s Cafe की टीम ने इंस्टाग्राम पर बयान जारी करते हुए कहा था, “हम इस सदमे से उबर रहे हैं, लेकिन हार नहीं मानेंगे। हिंसा हमारी आत्मा या हमारे समुदाय को चुप नहीं करा सकती।”

फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कपिल शर्मा ने इन घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मामला कनाडा की फेडरल सरकार तक पहुंचा और संसद में भी इस पर चर्चा हुई। उन्होंने यह भी कहा कि हर घटना के बाद कैफे की लोकप्रियता और बढ़ी और उन्हें पूरा भरोसा है कि भगवान उनके साथ हैं।

यह भी पढ़ें: New Year 2026: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने न्यूयॉर्क में सेलिब्रेट किया नया साल, करीना कपूर ने 2025 को बताया मुश्किल साल

वर्क फ्रंट पर कपिल शर्मा

काम की बात करें तो कपिल शर्मा इन दिनों नेटफ्लिक्स इंडिया के शो The Great Indian Kapil Show के चौथे सीज़न को होस्ट कर रहे हैं। शो में अब तक प्रियंका चोपड़ा और भारतीय महिला क्रिकेट टीम मेहमान बन चुकी हैं। आने वाले एपिसोड में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: ‘नाम खराब हो गया’, कभी खुद को सुपरस्टार मानने वाले राजेश खन्ना पब्लिक टॉयलेट के लिए लाइन में लगने को हो गए थे मजबूर

फिल्मी मोर्चे पर कपिल आखिरी बार किस किसको प्यार करूं 2 में नजर आए थे, लेकिन धुरंधर की लहर के बीच यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। ट्रेड ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने दुनियाभर में 16.23 करोड़ रुपये की कमाई की। अब यह फिल्म जनवरी में एक बार फिर सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज की जाएगी।