भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार राजनीति में भी अपना कदम जमाने में लगे हैं। लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद अब वो विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार है। इस बात की घोषणा खुद पवन सिंह ने की है। उन्होंने जमशेदपुर ने कहा कि अब वो बिहार से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। मगर वो किस पार्टी से लड़ेंगे इसका सस्पेंस उन्होंने बनाए रखा है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वो बीजेपी से लड़ने वाले हैं, तो उन्होंने कहा, “ये समय बताएगा, अभी क्लीयर नहीं बोल सकता।”

बता दें कि पवन सिंह के इस बयान के बाद बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है और हर तरफ इस बात के कयास लग रहे हैं कि वो आखिर किस पार्टी से चुनाव लडे़गे। मगर कहा जा रहा है कि उन्हें भाजपा की तरफ से टिकट मिल सकता है। जब इसे लेकर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो सबका साथ लेकर पार्टी चलाने वाले आदमी हैं, जो आदमी भाजपा के विचारधारा के साथ जुड़कर काम करने और उस माहौल को आगे बढ़ाने का करेगा, वो उसपर विचार करेंगे।

पवन सिंह की पत्नी ने भी रखा राजनीति में कदम

जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह भी राजनीति में कदम रख रही हैं। उनका कहना है कि दो-चार दिनों में वो किसी ना किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल हो जाएंगी और उन्हें मौका मिलेगा तो चुनाव जरूर लड़ेंगी।

आपको बता दें कि पवन सिंह लोकसभा चुनाव में बिहार की सबसे चर्चित सीट काराकाट से चुनाव लड़े थे। मगर वहां महागठबंधन के राजा राम कुशवाहा ने पवन सिंह को 1 लाख 5 हजार 858 वोटों से हराया था।

पवन सिंह की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ विवाद काफी चर्चा में रहा था। मगर अब दोनों साथ हैं और हाल ही में ज्योति महाकुंभ में पवन सिंह की तस्वीर के साथ डुबकी लगाती दिखी थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपने हाथ में पवन सिंह का पोस्टर लिया था और उसी के साथ डुबकी लगाई थी। इसके बाद वो मांग में सिंदूर लगाते हुए नजर आई थीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…