बॉलीवुड की चांदनी कही जाने वाली श्रीदेवी के निधन से उनके चाहने वालों को गहरा सदमा लगा है। श्रीदेवी का पूरा परिवार भी इस हादसे से शोक में डूबा हुआ है। बुधवार को मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के बाद परिवार की ओर से एक बयान जारी कर उनके फैंस के प्रति आभार जताया गया है। बयान में कहा गया है कि इस मुश्किल वक्त में प्रशंसकों और शुभचितंकों का प्यार ही था, जिसने हमारा ढांढस बांधे रखा। साथ ही परिवार की ओर से इसके लिए दुनियाभर के फैंस, मित्रजनों और समर्थकों का आभार जताया गया है। बयान में कहा गया है कि, ‘पिछले कुछ दिन हमारे परिवार के लिए मुश्किल भरे रहे। श्रीदेवी एक प्रतिभाशाली, काबिल और लोकप्रिय अदाकारा थीं जो अपने पीछे एक लंबी विरासत छोड़ गई हैं। अपने प्रशंसकों के साथ-साथ परिवार से भी श्रीदेवी का काफी जुड़ाव था। श्रीदेवी के प्रति लोगों इस प्यार को बेटी जाह्नवी और खुशी हमेशा अपनी यादों में रखेंगीं। वो दोनों भी आप सभी की तरह अपनी मां से बेइंतहा प्यार करती थीं। हमें उम्मीद है कि जो प्यार, सम्मान और अपनापन आपने श्रीदेवी को दिया, उसी तरह से उनकी दोनों बेटियों को भी वही प्यार मिलेगा। वो दोनों अपनी मां को हमेशा यादों में समेटे रखेंगी और इन्हीं यादों के जरिए उनकी मां ने जो सपने उनके लिए देखे थे उन्हें पूरा करने में मदद मिलेगी।’
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) February 28, 2018
बता दें कि बुधवार को श्रीदेवी पूरे राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हो गईं। अपनी पसंदीदा अदाकार के अंतिम दर्शन को फैंस का हुजूम मुंबई की सड़कों पर उमड़ पड़ा। श्रीदेवी के इस आखिरी सफर में बॉलीवुड के तमाम स्टार्स अपनी श्रद्धांजलि देते दिखे। अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक विले पार्ले के श्मशान भूमि में हुए चांदनी के अंतिम संस्कार में पहुंचे। 24 फरवरी की रात श्रीदेवी के निधन की खबर के बाद से ही उनके ताहने वाले सदमे में थे।

