बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया था। मगर कुछ ही पलों में परिवार की तरफ से बयान जारी करते हुए बताया गया कि वो ठीक हैं, साथ ही ऐसी खबरें फैलाने वालों की निंदा भी की गई। धर्मेंद्र के बाद हॉलीवुड और चीनी एक्टर जैकी चैन को लेकर भी खबर आई कि उनका निधन हो गया है, मगर सच ये है कि वो जीवित हैं और बिल्कुल ठीक हैं।

Dharmendra Health Latest Updates LIVE

जैकी चैन की मौत की अफवाह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई थी। दावा किया गया था कि 71 वर्षीय एक्टर का निधन हो गया है, लेकिन यह खबर पूरी तरह से झूठी और निराधार थी। उनके परिवार ने भी इस खबर का खंडन किया है और कहा है कि वे पूरी तरह से ठीक हैं।

इस अफवाह की वजह से जैकी चैन के फैंस में दुख और चिंता फैल गई थी, लेकिन बाद में यह साफ हो गया कि यह खबर महज एक अफवाह थी। फेसबुक पोस्ट में लिखा था: “आज, विश्व सिनेमा में सबसे प्रिय व्यक्ति, हम सभी के दिलों में बसे व्यक्ति का निधन हो गया… एक योग्य अभिनेता, एक महान कुंग फू खिलाड़ी, एक मजाकिया हंसी वाले व्यक्ति, जैकी चैन का निधन हो गया।” जैसे ही ये पोस्ट वायरल हुआ, फैंस का दिल टूट गया।

यह भी पढ़ें: ‘वो मुझे बहुत मैच्योरिटी देकर गया’- शहनाज गिल ने बताया सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद उनकी जिंदगी में हुए ये बदलाव

जैकी चैन को लेकर खबर फैलते ही उनके कुछ फैंस ने तुरंत अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सच्चाई साझा कर दी। एक यूजर ने कमेंट किया, “फेसबुक जैकी चैन को खत्म करने की कोशिश क्यों कर रहा है?” दूसरे ने कहा, “मैं तो काम पर लगभग रो ही पड़ा।” तीसरे ने कहा, “आज इंटरनेट जैकी चैन को खत्म करने की कोशिश कर रहा है।” एक यूजर ने लिखा, “फेसबुक की नई फर्जी खबर, जैकी चैन का निधन हो गया है। ऐसा नहीं है।”

जैकी चैन का वर्कफ्रंट

जैकी चैन को ‘रश आवर’ और ‘द कराटे किड’ फ्रैंचाइज़ी जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। अभिनेता की कई आगामी फिल्में हैं।
‘न्यू पुलिस स्टोरी 2’, ‘प्रोजेक्ट पी’ और ‘फाइव अगेंस्ट अ बुलेट’ समेत उनकी कई फिल्मों पर काम जारी है। ऐसी भी अफवाहें हैं कि वह ‘रश आवर 4’ पर भी काम कर रहे हैं।