बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। लेकिन इन दिनों अभिनेत्री इजरायल और फिलिस्तीन के युद्ध में फंसे होने के कारण सिर्खियों में बनी हुई हैं।
नुसरत अपनी फिल्म ‘अकेली’ की स्क्रीनिंग के लिए इस्राइल में हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने घई हुई थीं। वह इस्राइल और फलस्तीन आतंकी समूह हमास के बीच हुए युद्ध के बीच फंस गई थीं। जहां उनका अपनी टीम से संपर्क टूट गया था। हालांकि अब एक्ट्रेस सुरक्षित भारत लौट आई हैं। इंडिया आने के बाद एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर बताया है कि इजरायल में कैसे हालात हैं।
नुसरत भरूचा ने शेयर किया वीडियो
दरअसल हाल ही में नुसरत भरूचा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक्ट्रेस कहती नजर आ रही हैं कि “मैं ठउन सबका शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने मेरी सलामती की दुआ मांगी। मैं वापस आ चुकी हूं। घर पर हूं। सेफ हूं। मैं ठीक हूं। लेकिन दो दिन पहले जब मैं होटल के कमरे में उठी तो मेरे आसपास बम धमाकों की गूंज सुनाई दे रही थी।”
नुसरत ने आगे कहा कि “सायरन बज रहा था। और फिर हमें बेसमेंट में ले जाया गया। मैं पहले कभी ऐसी स्थिति में रही नहीं हूं। लेकिन आज जब मैं अपने ही घर में उठी हूं। बिना किसी साउंड के, किसी डर के, ये महसूस करते हुए कि अगल बगल कोई खतरा नहीं है। तो मुझे रिएलाइज हो रहा है कि कितनी बड़ी बात है।हम कितने लकी हैं, हम कितने भाग्यशाली हैं। हम एक ऐसे देश में हैं कि हम सेफ हैं, प्रोटेक्टेड हैं।”
इंडियन एम्बेसी का किया शुक्रिया
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि “हमें एक पल लेना चाहिए और भारत की सरकार को धन्यवाद देना चाहिए। इंडियन एम्बेसी को, इजरायल एम्बेसी को शुक्रिया कहना चाहिए। जिनके कारण से आज हम सुरक्षित अपने घरों में रह पा रहे हैं। मैं बहुत खुशखबरी हूं की मैं इस देश में हूं, हमे अपने देश पर गर्व होना चाहिए। साथ ही मैं उन लोगों के लिए दुआ करूंगी जो अभी भी युद्ध में फंसे हुए हैं। और जल्द ही वहां शांति हो, इसकी कामना करती हूं।”