सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस अपने अतरंगी कपड़ों के जरिये लाइमलाइट बटोरती रहती हैं। कुछ लोग उर्फी के इस टैलेंट को पसंद करते हैं तो कई बार वह ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं। हालांकि एक्ट्रेस को इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ता।
उर्फी हमेशा कुछ नया ट्राई करती हैं और अपने लिए डिफरेंट कपड़े डिजाइन करती हैं। लेकिन इस बार एक्ट्रेस अपने कपड़ों को लेकर नहीं बल्कि किसी और कारण से चर्चा में हैं।
लिप कलर के लिए ट्रोल हुई उर्फी
दरअसल, हाल ही में उर्फी को मुंबई में स्पॉट किया गया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उर्फी ने वाइट मिनी स्कर्ट और बैकलेस फ्रंट ओपन टॉप पहना हुआ है। जिसके दोनों साइड पर कट है। उर्फी ने सफेद रंग के हाई हील्स मैचिंग किए हैं, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रहीं है।
एक्ट्रेस ने इस ड्रेस के साथ ब्लू कलर की लिपस्टिक और ब्लू कलर की नेल पॉलिश लगाई थी। लेकिन अब उर्फी को लिपस्टिक के कलर को लेकर यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं।
उर्फी जावेद को किया जा रहा है ट्रोल
उर्फी को उनके इस लुक के लिए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। रवि नाम के यूजर ने लिखा कि मैडम गलती से पेन की इंक पी ली है क्या? रिचा नाम की यूजर ने लिखा कि पेन की स्याही लगा ली मैडम ने। एक यूजर ने लिखा कि तभी कहते हैं कि पेन की रिफिल को पीछे की साइड मत खींचा करो, लग गई ना इंक सारे मुंह पर। श्रुति नाम की यूजर ने लिखा कि पहले कपड़े समझ नहीं आते थे अब मेकअप भी।
एक्ट्रेस ने इन सीरियल्स में किया है काम
बता दें कि उर्फी जावेद पिछले साल बिग बॉस ओटीटी में नजर आईं थी। इसके अलावा वह ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’, चंद्र नंदिनी’, ‘मेरी दुर्गा’, ‘सात फेरों की हेरा फेरी’, ‘बेपनाह’, ‘जीजी मां’, ‘डायन’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘ऐ मेरे हमसफर’ में नजर आई चुकी हैं।