बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अकसर ही किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म खो गए हम कहां को लेकर लाइमलाइट में हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी ‘गहराइयां’ के बाद एक बार फिर से सिद्धांत चतुर्वेदी संग देखने को मिलेगी। इसके अलावा वह आदित्य रॉय कपूर संग अपने रिलेशनशिप को लेकर लगातार खबरों में बनी हुई हैं।
‘कॉफी विद करण 8’ में अनन्या पांडे ने जहां इनडायरेक्टली अपने और आदित्य के रिश्ते की हिंट दी थी, तो वहीं आदित्य ने भी करण के शो पर आते ही कहा कि वह उनसे कोई ऐसा सवाल न करें जिसकी वजह से उन्हें झूठ बोलना पड़े। इसी बीच अनन्या का एक बयान काफी चर्चा में है। एक्ट्रेस ने बताया है कि आखिर वह ब्रेकअप से कैसे डील करती है।
ब्रेकअप से कैसे डील करती हैं अनन्या
दरअसल हाल ही में अनन्या आज तक के एक कार्यक्रम में शामिल हुईं। जहां उनसे सवाल किया गया कि वह ब्रेकअप से कैसे निपटती हैं? इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि “मैं रोती हूं। रूम में लॉक हो जाती हूं और आइस्क्रीम खाती हूं। अकेले ही रहना पसंद करती हूं।” वहीं एक्ट्रेस ने ब्रेकअप से उभरने के भी उपाए बताए। एक्ट्रेस ने बताया कि “बहुत ज्यादा जल्दी आगे नहीं बढ़ना चाहिए… आराम से चले और आइसक्रीम खाएं।”
कब शादी करेंगी एक्ट्रेस
ड्रीम गर्ल 2 एक्ट्रेस अनन्या से जब सवाल किया गया कि वह शादी कब करेंगी, तो इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि मैं सच में लव मैरिज करना चाहूंगी। मेरे माता-पिता की जो रिलेशनशिप है वो लव, रिस्पेक्ट और फ्रेंडशिप पर ही टिकी है। वो बेंचमार्क मेरे लिए बहुत हाई है। उससे कम तो मैं अपने रिलेशनशिप में एक्सपेक्ट कर ही नहीं सकती। मैं बहुत रोमांटिक इंसान हूं। प्यार में विश्वास करती हूं। ये बहुत जरूरी है लाइफ में, लेकिन अभी मैं बहुत छोटी हूं, सिर्फ 26 साल की हूं, तो देखेंगे कब करना है। अभी बहुत काम करना है। वहीं हालांकि आदित्य रॉय कपूर से रिलेशनशिप के सवाल के सवाल पर एक्ट्रेस कुछ भी कमेंट करने से बचती हुई नजर आईं।
आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं अनन्या
बता दें कि अनन्या पांडे इन दिनों आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं। दोनों को अकसर साथ में स्पॉट किया जाता है। हाल में भी दोनों का एक रोमांटिक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें अनन्या हाथों में हाथ डाले नजर आई थीं। वहीं अनन्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह ‘ड्रीम गर्ल 2’ में नजर आई थीं। जल्द ही वह ‘खो गए हम कहां’ में दिखेंगी।