जाने मानने यूट्यूबर अरमान मलिक और उनक दोनों पत्नियां कृतिका मलिक और पायल मलिक सोशल मीडिया पर आए दिन छाए रहते हैं। हाल ही में कृति मलिक एक बच्चे की मां बनी हैं, तो वहीं पायल मलिक भी अगले महीने दो बच्चों को जन्म देंगी। सोशल मीडिया पर अरमान अपनी दोनों बीवियों के साथ अक्सर वीडियो बनाते रहते हैं।

सोशल मीडिया पर लोग प्यार से रहने वाली दो सौतनों की कहानी देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। इनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इनके कई यूट्यूब चैनल हैं, जिन पर लाखों सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं अब एक ऐसी ही कहानी लेकर नए यूट्यूबर खूब वायरल हो रहे हैं।

इस यूट्यूबर का नाम है सनी राजपूत और सनी ने भी दो शादियां की है। उनकी पहली बीवी का नाम रूप है और दूसरी का मानसी। हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस यूट्यूबर का भी पायल अरमान मलिक की तरह पहली पत्नी से एक बच्चा है। सनी राजपूत आजकल अपने वीडियो को लेकर लोगों के बीच चर्चा में बने हुए हैं।

सनी राजपूत की लव स्टोरी

हाल ही में सनी राजपूत ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए एक वीडियो में अपनी दोनों पत्नियों के बारे में बात की है और अपनी फिल्मी लव स्टोरी भी सुनाई है। सनी ने बताया कि वह मानसी से कॉलेज के दिनों में मिले थे जिसके बाद को दिल दे बैठे थे। दोनों के बीच बहुत प्यार था और दोनों ने शादी का फैसला किया था, लेकिन सनी के घर वाले मानसी के साथ शादी के लिए तैयार नहीं हुए।

इसलिए सनी ने कुछ सालों बाद रूप से शादी कर ली। रूप से सनी की एक प्यारी बच्ची भी है। वह रूप के साथ जीवन में आगे तो बढ़ गए लेकिन वह मानसी को भूल नहीं पा रहे थे। एक दिन उन्होंने रूप को मानसी और अपने प्यार के बारे में सब कुछ बता दिया। सनी के मन में मानसी के लिए इतना प्यार देख रूप ने सनी को दूसरी शादी के लिए बोला। सनी ने फैसला किया कि वो रूप को भी तलाक नहीं देंगे क्योंकि उन्हें रूप और मानसी दोनों से ही प्यार हो गया था। रूप और मानसी भी एक-दूसरे को बहनों की तरह प्यार करती हैं। इस तरह ये तीनों एक परिवार की तरह रहते हैं।

बता दें कि सनी के यूट्यूब अकाउंट पर 2 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। सनी यूट्यूब पर अपने परिवार के साथ वीडियो शेयर करते रहते हैं। सनी राजपूत अपने आप को डिजीटल कंटेंट क्रिएटर और फैमिली एंटरटेनर बताते हैं।