बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन की गिनती बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में की जाती हैं। एक्टर ने काफी कम समय में इंडस्ट्री में बिना किसी गॉडफादर के अपनी जगह बना ली है।
कार्तिक अपनी एक्टिंग के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। उनका नाम आए दिन किसी ना किसी एक्ट्रेस से जुड़ता रहता है। बीते सालों में उनका नाम सबसे पहले सारा अली खान के साथ जुड़ा था। लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था और ब्रेकअप के कई सालों के बाद दोनों ने कबूल किया था कि वो रिलेशनशिप में थे। इसके बाद कार्तिक का नाम अनन्या पांडे संग जुड़ा।
फिर पश्मीना रोशन संग भी कार्तिक के रिलेशनशिप के चर्चे काफी रहे। अब हाल ही में दिए इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन ने बताया कि वह तकरीबन दो सालों से सिंगल हैं और सिर्फ काम पर ही ध्यान दे रहे हैं।
सिंगल हैं कार्तिक आर्यन
दरअसल कार्तिक आर्यन हाल ही में ‘नो फिल्टर नेहा सीजन 6’ में नजर आए। जिसका प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। सामने आए वीडियो में नेहा धूपिया कार्तिक से पूछ रही हैं कि क्या वह सिंगल हैं और रिलेशनशिप के लिए तैयार हैं, इस पर एक्टर ने कहा कि “काफी समय से मैं रिलेशनशिप में आने से बच रहा था। मेरा ये जवाब थोड़ा अजीब लग रहा होगा आपको, लेकिन मैं अपनी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ पर फोकस कर रहा था। और उसमें बहुत सारे फोकस की जरूरत भी थी।”
मेरे पास अब प्यार के लिए वक्त है
एक्टर ने आगे कहा कि “दो या ढाई साल से यही फिल्म दिमाग में चल रही है तो टाइम ही नहीं मिला और कुछ सोचने का। हर चीज बहुत मोमेनटस रही। एक रोबोटिक लाइफस्टाइल मैं जी रहा था। देखते हैं, कौन मिलता है। मेरे पास अब प्यार के लिए वक्त है। नेहा, आप ही किसी को मेरे लिए ढूंढ दो।”
कार्तिक आर्यन वर्कफ्रंट
कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही चंदू चैंपियन’ और ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आने वाले हैं। इन दोनों ही फिल्मों का दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे हैं।