बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की सक्सेस को इंज्वाय कर रहे हैं। इसी बीच एक्टर के खाते में एक बड़ी फिल्म आ गई है और ये फिल्म है डॉन 3। बीते दिन फिल्म ‘डॉन 3’ का टीजर रिलीज किया गया है जिसमें ‘डॉन’ के रूप में रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक सामने आया है।
सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर काफी वायरल हो रहा है। इसी बीच रणवीर सिंह ने एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि वह अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान को देखकर ही बड़े हुए हैं। और दोनों सुपरस्टार की विरासत को आगे ले जाना उनका बचपन का सपना है। इसके अलावा एक्टर ने अपने पोस्ट में यह भी कहा कि वह जानते हैं कि ‘डॉन’ का हिस्सा बनना कितनी बड़ी जिम्मेदारी है।
रणवीर सिंह ने पोस्ट शेयर कही यह बात
रणवीर सिंह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बचपन की तीन फोटो शेयर की हैं। पहली फोटो में वह बंदूक पकड़े नजर आ रहे हैं। दूसरी में वह चश्मा लगाए हुए दिख रहे हैं। इसी के साथ वह अपनी तीसरी फोटो में एक्शन करते हुए दिख रहे हैं। रणवीर सिंह अपनी इन फोटोज में काफी क्यूट लग रहे हैं। अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने कैप्शन में लिखा कि “भगवान! मैं बहुत लंबे समय से ऐसा करने का सपना देख रहा था!”
अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान को लेकर कही यह बात
एक्टर ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि “बाकी लोगों की तरह मुझे भी बचपन में ही फिल्मों से प्यार हो गया था। मैं हिंदी सिनेमा के दो G.O.A.Ts अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान को देखता और उनकी पूजा करता था। और बड़े होकर मैंने उनकी तरह ही बनने का सपना देखा था। मेरे बॉलीवुड में कदम रखने के पीछे की वजह भी वह दोनों ही हैं। मेरी लाइफ पर दोनों का प्रभाव बहुत अधिक है। उन्होंने उस व्यक्ति और अभिनेता को आकार दिया है जो मैं हूं। उनकी विरासत को आगे ले जाना मेरा बचपन का सपना रहा है।”
फरहान खान का किया धन्यवाद
रणवीर ने आगे अपने पोस्ट में लिखा कि “मैं समझता हूं कि ‘डॉन’ का हिस्सा बनना कितनी बड़ी जिम्मेदारी है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मुझे मौका देंगे और मुझे प्यार देंगे, जैसा कि उन्होंने बीते कई सालों में मेरे कई किरदारों को दिया है। मुझे इतना बड़ा मौका देने और यह सम्मानजनक पद सौंपने और मुझ पर विश्वास करने के लिए फरहान और रितेश को धन्यवाद। मुझे उम्मीद है कि मैं आपके विश्वास पर खरा उतर सकूंगा।
इसी के साथ रणवीर ने लिखा कि मेरे दो सुपरनोवा, द बिग बी और एसआरके, मुझे उम्मीद है कि मैं आपको भी गर्व महसूस करवा सकूंगा। और मेरे प्रिय दर्शकों, हमेशा की तरह, मैं आपसे वादा करता हूं…कि मैं ‘डॉन’ के किरदार में आपका मनोरंजन करने की पूरी कोशिश करूंगा।”