बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन अभिनेत्री ऐश्वर्या राय जब साल 2007 में बच्चन परिवार की बहू बनीं तब कई लोगों ने कहना शुरू किया कि अब उन्हें फिल्मों में काम नहीं करने दिया जाएगा। अमिताभ बच्चन-जया बच्चन के घर की बहू बनकर वो फिल्मी दुनिया से दूर हो जाएंगी। अभिषेक बच्चन ने इन सभी बातों का जिक्र प्रभु चावला के शो ‘सीधी बात’ में किया था। उन्होंने बताया था कि उनके परिवार में उनकी मां ने भी शादी के बाद काम किया तो बच्चन परिवार ऐश्वर्या को क्यों रोकेगा।
दरअसल प्रभु चावला ने अभिषेक बच्चन से सवाल पूछा था कि क्या शादी के बाद वो ऐश्वर्या को काम में फ्रीडम देते हैं? जवाब में उन्होंने कहा था, ‘जब मेरी शादी हुई थी तब सब लोग कहते थे कि वो काम नहीं करेगी या उसे रोका जाएगा। लोग बहुत ही आसानी से भूल जाते हैं कि मैं एक एक्टर का बेटा भी हूं। सिर्फ मेरे पिता जी नहीं, मां भी एक्टर रह चुकीं हैं।’
अभिषेक ने आगे कहा था, ‘उन्हें कभी किसी ने रोका नहीं और कभी किसी ने ये नहीं कहा कि ऐसे रोल मत करो, ऐसी ही फिल्मों में काम करो, तो मैं क्यों रोकूंगा किसी को। मैं उनका (ऐश्वर्या का) फैन हूं और मुझे उनकी फिल्में काफी अच्छी लगती हैं। मैं एक को-आर्टिस्ट और एक व्यूअर के तौर पर चाहूंगा कि वो काम करते रहें।’
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या की प्रेम कहानी फिल्म ‘उमराव जान’ के वक्त शुरू हुई थी। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय साथ काम करने के दौरान नजदीक आए थे। अभिषेक ऐश्वर्या को बहुत पसंद करने लगे थे और भगवान से उन्हें मांगा करते थे।
अभिषेक ने इस बात का जिक्र ‘The Oprah Winfrey Show’ में किया था। उन्होंने बताया था, ‘मैं एक फिल्म के लिए न्यूयॉर्क में शूट कर रहा था। और मैं जिस होटल में था, उसकी बालकनी में खड़े होकर विश मांगता था कि काश हम दोनों शादी करके एक हो जाएं। फिर मैं बाद में उन्हें उसी बालकनी पर लेकर गया और शादी के लिए प्रपोज कर दिया।’