बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूजा इन दिनों काफी चर्चा में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस के साथ इलियाना ने अपने बेटे की फोटो शेयर करते हुए यह खुशखबरी शेयर की है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने 1 अगस्त, 2023 को बेटे को जन्म दिया था।

इलियाना ने अपने बेटे का नाम कोआ फीनिक्स डोलन रखा है। जिसके बाद एक्ट्रेस के चाहने वाले उन्हें भर-भर कर बधाई दे रहे हैं। इलियाना अपनी शादी को लेकर कोई भी अपडेट नहीं दी थी। ऐसा मना जा रहा था कि एक्ट्रेस सिर्फ रिलेशनशिप में हैं, लेकिन शादी नहीं की है। इलियाना के मिस्ट्री मैन का नाम माइकल डोलन है।

जिसके साथ उन्होंने कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर की थीं। अब एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने उनसे शादी कर ली है। हालांकि एक्ट्रेस ने अब तक इस पर चुप्पी साध रही है। उन्होंने कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट शेयर नहीं किया है।

शादीशुदा हैं इलियाना डिक्रूजा!

एंटरटेनमेंट पोर्टल डीएनए की रिपोर्ट में एक्ट्रेस के शादीशुदा होने का दावा किया गया है। इसी के साथ एक्ट्रेस की शादी की तारीख का भी खुलासा किया गया है। इलियाना और माइकल ने 13 मई 2023 को शादी की थी। रिपोर्ट के मुताबिक इलियाना और माइकल ने प्रेग्नेंसी का ऐलान करने के चार हफ्ते बाद शादी कर ली थी। हालांकि शादी की जगह और अन्य चीजों की कोई जानकारी नही हैं। इतना ही नहीं माइकल डोलन कौन हैं, इसकी भी कोई जानकारी नहीं। वहीं दावा किया जा रहा है कि अभिनेत्री अपने बॉयफ्रेंड के साथ पिछले एक साल से रह रही हैं।

इलियाना के बेटे के नाम का मतलब

बता दें कि इलियाना ने 5 अगस्त को बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए बताया है कि उन्होंने 1 अगस्त को बेटे को जन्म दिया। एक्ट्रेस ने अपने बच्चे का नाम कोआ फीनिक्स डोलन रखा है। कोआ नाम का अर्थ योद्धा या बहादुर, साहसी और निडर होता है। कोआ की पहली फोटो शेयर करते हुए इलियाना ने कैप्शन दिया कि “कोई भी शब्द यह नहीं बता सकता कि हम अपने प्यारे लड़के का दुनिया में स्वागत करते हुए कितने खुश हैं… दिल बहुत भरा हुआ है…।”