बॉलीवुड के ‘ट्रेजडी किंग’ दिलीप कुमार की आज 101वीं जयंती है। करीब 50 के दशक से अपने करियर की शुरुआत करने वाले दिलीप कुमार ने इंडस्ट्री पर पूरे पांच दशक तक राज किया। उन्होंने इंडस्ट्री को कई हिट और सुपरहिट फिल्में दी। उनके अभिनय के आज भी लोग कायल है। एक जमाना था जब दिलीप कुमार पर लड़कियां जान छिड़कती थीं और उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहती थीं।
दिलीप कुमार का जब-जब जिक्र हो और मधुबाला का जिक्र न हो, यह तो हो ही नहीं सकता। हालांकि एक्टर ने अपने से आधी उम्र की सायरा बानो से शादी की थी और जीवन के आखिरी दिनों तक उनकी साथ रहे। लेकिन आज दिवंगत एक्टर की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर हम आपको उनकी दूसरी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं। जो उन्होंने सायरा बानो के साथ शादी में रहते हुए की थी।
दिलीप कुमार ने आसमां रहमान से की थी दूसरी शादी
दिलीप कुमार ने 11 अक्टूबर 1966 को सायरा बानो से पहली शादी की थी। अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘द सब्सटेंस ऐंड द शैडो’ में एक्टर ने बताया था कि 1972 में सायरा पहली बार प्रेग्नेंट हुईं लेकिन किसी कारण से बच्चे को जन्म नहीं दे सकीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोई बच्चा न होने की वजह से 1980 में दिलीप कुमार ने आसमां रहमान से दूसरी शादी की थी। आसमां हैदराबाद की थीं और तलाकशुदा थीं। हालांकि, यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी और 1983 में दिलीप ने आसमां को तलाक दे दिया। एक्टर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में बताया था कि दूसरी शादी किसी हादसे की तरह थी। जो महज 2 साल चली। 1981 में जुड़ा यह रिश्ता 1983 में खत्म हुआ।
उन्होंने लिखा था कि “खैर, मेरे जीवन की एक घटना जिसे मैं भूलना चाहता हूं और जिसे हमने, वास्तव में हमेशा के लिए गुमनामी में धकेल दिया है, वह एक गंभीर गलती है जो मैंने असमां रहमान नाम की एक महिला के साथ जुड़ने के दबाव में की थी, जिनसे मैं हैदराबाद (आंध्र प्रदेश) में एक क्रिकेट मैच में मिला था। वहां वह अपने पति के साथ रहती थी। वह मुझे एक फैन के रूप में मिली थी। उसके तीन बच्चे थे। वह मेरी बहनों की दोस्त थी। मेरी बहनों से अक्सर महिलाएं मुझसे मिलने और हल्की-फुल्की बातचीत करने की रिक्वेस्ट करती थीं। 1982 में, जब यह खबर फैली कि मैंने आसमां से शादी कर ली है और सायरा ने एक अखबार में यह खबर पढ़ी तो मेरे लिए उसे सांत्वना देना बहुत दर्दनाक था। मैंने सायरा को जो चोट पहुंचाई उसके लिए मैं खुद को कभी माफ नहीं कर सकता।” बता दें कि आसमां रहमानी से तलाक के बाद एक्टर दोबारा सायरा बानो के पास लौटे और एक्टर ने अपनी गलती को स्वीकार किया। इस घटना के बाद सायरा बानो और दिलीप कुमार का रिश्ता और गहरा हो गया।
सायरा बोनो ने कही थी यह बात
वहीं इस घटना का जिक्र करते हुए सायरा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि “मैंने साहब से कहा था कि मैं दूसरी पत्नी नहीं बनूंगी। मुझे इकलौती पत्नी बनना था जिसका मुझसे वादा हमारी शादी की शुरुआत में किया गया था। भले ही हम दोनों मुसलमान हैं लेकिन हमने स्पष्ट रूप से एक-दूसरे से वादा किया था कि हमारे जीवन में कोई दूसरा व्यक्ति नहीं होगा। न उनके लिए और न ही मेरे लिए।”