बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई है। बॉक्स ऑफिस पर रणबीर की फिल्म छप्पर फाड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने पहले ही दिन 100 करोड़ से अधिक का कारोबार कर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।
यह रणबीर कपूर की अब तक की हाईएस्ट ओपनिंग फिल्म बन गई है। फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। फिल्म ने रिलीज के महज 4 दिनों में ही 400 करोड़ से अधिक कारोबार कर लिया है। फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इसमें बहुत ज्यादा वायलेंस और पुरुषवादी सोच को बढ़ावा देने वाली फिल्म है।
‘एनिमल’ को एक ग्रुप के द्वारा वायलेंट, मिसोजिनिस्ट और बिना लॉजिक का बताया जा रहा है। अब इसी बीच सिंगर अदनान सामी ने डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा का समर्थन किया है। उन्होंने एनिमल की तुलना अमिताभ बच्चन की फिल्मों- ‘दीवार’, ‘अमर अकबर एंथोनी’ और ‘शोले’ के साथ भी की है, जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है।
अदनाम सामी ने किया पोस्ट
दरअसल अदनान सामी ने इंस्टाग्राम पर एनिमल का एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि ‘क्या लोग बिना किसी तर्क का एनालिसिस करना, ज्यादा सोचना और मोरल पुलिसिंग बंद करना सकते हैं? यह सिर्फ एक फिल्म है। ये एक कल्पना है, ये एंटरटेनमेंट है!! अगर आप लॉजिक ढूंढ रहे है तो मुझे अमर अकबर एंथोनी में दिखाए गए ब्लड डोनेशन सीन के पीछे का तर्क भी बताएं, जहां एक मां के तीन बेटे एक ही समय में एक ही ट्यूब के जरिए उसे ब्लड देते हैं। फिर भी इस फिल्म को एक कल्ट क्लासिक का टैग मिला और ये भी सही है।’
‘एनिमल’ को लेकर कही यह बात
सिंगर ने आगे लिखा कि ‘क्योंकि हम सभी इसे पसंद करते हैं! वहीं, शोले में गब्बर ने दोनों हाथ गवा चुके ठाकुर को अपने पैरों से मारा था, जो एक्सेप्ट नहीं किया जा सकता, लेकिन ये क्लासिक फिल्म है। ‘द गॉडफादर’ ने हमें फिर से बुरे लोगों के पक्ष में खड़ा कर दिया है… क्वेंटिन टारनटिनो को एक प्रतिभाशाली व्यक्ति माना जाता है जिसने खून-खराबे से अपना करियर बनाया है! अगर किसी फिल्म को ‘ए’ रेटिंग दी जाती है तो इसका मतलब है कि केवल एक एडल्ट ही इसे देख सकता है, क्योंकि वो इतना मेच्योर और शिक्षित है कि वो समझ सके कि क्या नैतिक रूप से सही है और गलत है। इस तरह फिल्म के कॉन्टेंट से गलत असर नहीं पड़ेगा। तो बस आप सिर्फ शांत होकर फिल्म देंखे और घर जाएं।’
संदीप रेड्डी को किया सपोर्ट
सिंगर ने आगे लिखा कि ‘हालांकि मैंने अभी फिल्म देखी नहीं है, लेकिन मैं हमेशा एक कलाकार का पक्ष लूंगा। जो अपनी कहानी कहना चाहता है। कोई भी आपको कुछ भी देखने या सुनने के लिए मजबूर नहीं कर रहा है। इसी तरह दूसरों पर अपनी राय न थोपें खासकर जब वे लोग कोई फैंटेसी लेकर आए हो। ये सिर्फ एक फिल्म है!’
ट्रोल हुए अदनान सामी
अदनान सामी को उनके इस पोस्ट के बाद काफी ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा कि इस प्रकार की फिल्में युवा पीढ़ी को प्रभावित कर सकती हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘अदनान को बोलो लिंग रिवर्स करें और एक दिन के लिए एक महिला बनें और जब तक वह ऐसा कर रहे हैं, मनोज सर और कश्यप भी ऐसा कर सकते हैं और फिर यह सिर्फ एक फिल्म है। क्या फर्क पड़ता है। इसके बाद उन्हें पता लगेगा कि फिल्म को किस प्रकार से लेना चाहिए।’ इसी तरह इंस्टाग्राम पर अदनान के पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।