Adnan Sami: लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम दुबई में फंसे हुए हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर सोनू निगम अचानक ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। कहा जाने लगा कि सोनू दुबई में होने की वजह से डर के नाते अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर चुके हैं क्योंकि साल 2017 में उन्होंने ‘अजान’ को लेकर एक बयान दे डाला था।

अब सोनू निगम को सपोर्ट करते हुए सिंगर अदनान सामी सामने आए हैं। अदनान ने सोनू निगम की तरफदारी करते हुए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने सोनू को अपना भाई बतलाया। सोनू की पैरवी करने पर अदनान सामी को भी ट्रोल्स ने खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया। अदनान सामी ने लिखा-‘जहां तक सोनू निगम की बात है उसकी गायकी छोड़िए जो कि बेहद खूबसूरत है, वह मेरा भाई है और हमेशा रहेगा। मैं उसे हमेशा चाहता रहूंगा, अपने सगे भाई की तरह। मैं जानता हूं, सच। वह हर किसी की इज्जत करना जानता है। वह सबके विश्वास का सम्मान करता है। कृपया उसे अकेला छोड़ दें। मैं तुम्हारे साथ हूं सोनू।’

अदनान सामी के इस ट्वीट को देख कर लोग अदनान सामी को भला बुरा कहने लगे। किसी ने कहा कि -सच्चा भाई, जिसने अजान के लिए ऐसी कड़वी बातें कहीं? तो किसी ने कहा- ‘सोनू निगम एक अच्छे गायक हैं, लेकिन बहुत बड़े नफरत के सौदागर भी हैं, सबसे पहले उन्होंने ही देश में एक ऐसी हवा चलाई थी, जिस से नफरत का बाजार गर्म हो गया था!’

बता दें कि ट्विटर पर #सोनू_निगम ट्रेंड कर रहा है। साल 2017 में सोनू निगम के एक ट्वीट की लोग अब फिर से एक बार चर्चा कर रहे हैं।  कई यूजर्स ने इस हैशटैग के साथ सोनू निगम (Sonu Nigam) के पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया। ऐसे में कई लोगों ने उस ट्वीट को दुबई पुलिस और वहां के प्रशासन को टैग कर सोनू निगम पर कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा कई लोगों ने सोनू का साथ दिय़ा।

एक यूजर गुस्स में लिखता- , ‘कभी सोनू निगम को अजान से दिक्कत थी। इन दिनों वे दुबई में हैं। खाड़ी देशों के कुछ लोगों ने उनके पुराने ट्वीट को लेकर उनकी आलोचना की। इसका नतीजा ये हुआ कि उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया। इस कहानी से यही सीख मिलती है कि उस पेड़ की डाली को कभी न काटें, जहां आपको रहना है…’। तो वहीं किसी ने कहा, ‘सोनू निगम को अजान पर दिये उनके वर्षों पुराने बयान को लेकर अब टार्गेट किया जा रहा है, क्योंकि अभी वे दुबई में हैं…’।