संगीत की दुनिया का प्रतिष्ठित अवॉर्ड ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन सोमवार को किया गया। इसका आयोजन 2 फरवरी को लॉस एंजिलिस में किया गया और भारत में इसे 3 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया गया था। इस समारोह में बियोंसे से लेकर शकीरा तक को अवॉर्ड्स मिले। इस दौरान उन कलाकारों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई, जिनका निधन पिछले साल हुआ था। लेकिन, इस बीच तबला वादक जाकिर हुसैन का जिक्र नहीं किया गया। जबकि वो 4 बार ग्रैमी जीत चुके हैं। अब उनका जिक्र ना करने की वजह से सिंगर अदनान सामी ने अवॉर्ड शो पर गुस्सा निकाला है। उन्हें लताड़ लगाते हुए कहा कि शर्म आनी चाहिए।

अदनान सामी ने तबला वादक जाकिर हुसैन का जिक्र ना किए जाने को लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें जाकिर हुसैन को तबला बजाते हुए देखा जा सकता है। इसे साझा करने के साथ ही उन्होंने ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, ‘प्रिय ग्रैमी, आपने अपने मेमोरियम में दुनिया के महान तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन का जिक्र करना भूल गए, जो कि 4 बार ग्रैमी जीत चुके थे। उनका नाम का जिक्र ना करने के लिए कोई माफी नहीं है। आप लोगों को शर्म आनी चाहिए।’ अदनान की ये पोस्ट वायरल हो रही है।

आपको बता दें कि ग्रैमी 2025 के मेमोरियम में मशहूर ब्रिटिश बैंड ‘कोल्डप्ले’ के क्रिस मार्टिन ने इमोशनल परफॉर्मेंस दी थी। इस सेगमेंट में उन्होंने ‘ऑल माई लव’ पर भावुक कर देने वाली परफॉर्मेंस दी थी।

कहां हुआ था जाकिर हुसैन का निधन?

गौरतलब है कि जाकिर हुसैन का निधन पिछले साल 16 दिसंबर, 2024 को हुआ था। उनके निधन की खबर ने पूरे भारत को स्तब्ध कर दिया था। उन्होंने अपनी अंतिम सांस सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल में ली थी। वो 73 साल के थे और इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस से पीड़‍ित थे, जिसकी वजह से वो जिंदगी की जंग हार गए।

Thriller Drama on OTT: ढेर सारे थ्रिलर और ड्रामा के साथ ओटीटी पर डेब्यू कर रहीं शबाना आजमी, जानें कब और कहां रिलीज होगी उनकी ‘डब्बा कार्टेल’