देश भर में सीएए (CAA) का विरोध चल रहा है, वहीं बॉलीवुड एक्टर रजा मुराद ने भी Citizenship Amendment act का विरोध करते हुए सरकार से अदनान सामी की नागरिकता को लेकर सवाल पूछा था। इसका जवाब पलट कर अदनान सामी ने भी दिया है। रजा ने अदनान को लेकर केंद्रीय सरकार से सवाल किया था कि ‘जब अदनान सामी को नागरिकता दी जा सकती है तो औरों को क्यों नहीं?’
इसके बाद ट्विटर पर जवाब देते हुए अदनान ने इस पर अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा- ‘मैं सोचता था कि ये आदमी सिर्फ विलन है और सिर्फ फिल्मों में ही इस तरह की बुरी बात करता है।’ अदनान सामी ने रजा द्वारा सरकार से पूछे गए सवाल पर चुटकी लेते हुए ये जवाब दिया।
अदनान सामी के इस ट्वीट पर लोगों ने भी अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए। इस बीच कुछ लोग अदनान की इस बात के खिलाफ नजर आए तो कुछ यूजर्स अदनान के सपोर्ट में उतरते दिखे। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स अदनान को ट्रोल करते हुए कहने लगे – ‘तुम पहले ये बताओ पाकिस्तान छोड़ कर क्यों आए।’ तो किसी ने उल्टा अदनान से सवाल किया- ‘अरे तुम कौन होते हो हमारे इस मैटर पर बोलने वाले?’ किसी ने कहा- ‘दुनिया भर मेंइतनी इस्लामिक कंट्रीज हैं वहां जाकर रहते, सिर्फहिंदू कंट्री में क्यों?’
I thought that this guy was a villain & talked crap only in Movies!! https://t.co/Mws3W1IZYp
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) January 18, 2020
अदनान के खिलाफ इतनी निगेटिविटी देखते हुए उनके सपोर्टर्स भी आगे आए और ट्रोल्स पर बरसने लगे। एक फैन यूजर ने कहा- ‘अदनान सामी इलीगल तरह से नहीं लीगली हमारे देश के नागरिक बने हैं। उनपर ऐसे सवाल नहीं उठाए जा सकते। ‘ तो किसी ने कहा- अदनान भाई आप ऐसे लोगों की बात पर ध्यान न दें। इनका काम सिर्फ फालतू बोलना है।
तो किसी ने कहा- ‘अदनान सामी पाकिस्तान सहित उन सभी मुस्लिम देशों के मुसलमानों के लिए एक उदाहरण हैं जो उनकी तरह भारत को अपना देश मानकर,उसके उसूलों को सर्वोपरि मानकर भारत का सच्चा भारतीय नागरिक बनना चाहते हैं। आज भी इस प्रक्रिया से विश्व के किसी भी मुसलमान को भारत दिल से अपनाने के तैयार है।जय हिंद’
बता दें, रजा ने सिंगर-कंपोजर अदनान सामी के नागरिकता पर सवाल उठाते हुए सरकार को निशाने पर लिया था। एक्टर ने एक हिंदी चैनल से बातचीत में कहा था- ‘ये कानून हमारे संविधान के विपरीत है। सरकार को इस कानून को रोल बैक करना चाहिए। अदनान सामी को नागरिकता दे सकते हो तो औरों को क्यों नहीं? अदनान सामी के वालिद ने तो साल 1965 की जंग में हमारे देश पर बमबारी की थी।’
