सिंगर अदनान सामी जो मूल रूप से पाकिस्तान के रहने वाले हैं, लेकिन उन्होंने इंडियन नागरिकता ली है। जिसे लेकर काफी विवाद भी हुआ। उन्होंने भारतीय नागरिक बनने के बाद पाकिस्तान को लेकर कई खुलासे किए थे। उन्होंने कहा था कि उन्हीं के देश में उन्हें ठगा गया। अब अदनान के भाई जुनैद सामी ने उन्हें लेकर खुलासे किए हैं। उनके भाई का कहना है कि अदनान ने अपने जन्म से जुड़े दस्तावेजों को लेकर झूठ कहा है। इसके अलावा उन्होंने सिंगर पर कई आरोप लगाए। ये सारी बातें उन्होंने अपने फेसबुक पर लिखी, हालांकि बाद में उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दिया।
जुनैद के मुताबिक अदनान सामी झुठे इंसान हैं, जिन्होंने कोर्ट में पेश करने के लिए अपनी दूसरी पत्नी का आपत्तिजनक वीडियो बनाया था। जुनैद ने कहा कि सामी के पास फर्जी दस्तावेज हैं, इसके लिए वह जेल भी जा चुके है।
जुनैद ने अपनी पोस्ट में लिखा था,”इमरान खान बनने और मेरे बड़े भाई अदनान का सच बताने का वक्त आ गया है। मुझे ऊपरवाले के अलावा किसी से डर नहीं लगता। मुझे ये सब करना अच्छा नहीं लगता लेकिन सच सामने आना जरूरी है। मैंने बहुत कुछ देखा और मैं अदनान सामी को एक शब्द का खंडन करने की चुनौती देता हूं जो मैं यहां कहने वाला हूं! वह नहीं कर सकता! मैं उसकी तरह झूठ नहीं बोलता।”

अदनान सामी ने बोला है झूठ
अदनान सामी का कहना है कि वह इंग्लैंड में पैदा हुए हैं। इस बारे में बताते हुए जुनैद ने लिखा,”अदनान सामी 15 अगस्त 1969 को रावल पिंडी अस्पताल में पैदा हुए थे। मैं भी साल 1973 में उसी अस्पताल में पैदा हुआ था। तो वो कहते हैं कि वो इंग्लैंड या कहीं और पैदा हुए थे तो ये सब झूठ है।” जुनैद ने अदनान के दस्तावेजों को भी गलत बताया। उन्होंने बताया कि जब इंग्लैंड में कुछ नहीं हो पाया तो अदनान ने लाहौर से डिग्री प्राप्त की।
पत्नी का MMS बनाकर कोर्ट में दिखाया
अदनान की दूसरी पत्नी के बारे में बात करते हुए जुनैद ने लिखा,”इस बात से मेरा दिमाग खराब हो जाता है। मैं अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भी ऐसा नहीं कर सकता। अदनान सामी ने साल 2007 या 2008 में अपनी दूसरी पत्नी सबाह गलादायरी का पोर्न वीडियो बनाया था। ठीक है, इस तरह की चीजें पत्नी और पति के बीच होती हैं। लेकिन इन्हें अपने पास रखो। अदनान सामी ने वो कोर्ट में पेश की। सभी भारतीयों को दिखाने के लिए कि उन्होंने नहीं सबा के प्रेमी ने ये बनाई। सब झूठ है। कोर्ट से मुझे पता चला था कि सबा कोर्ट में बेहोश हो गई थी।”इसके अलावा अदनान के भाई ने उनके करियर के असफल होने से लेकर तमाम चीजों के बारे में लिखा।