अदनान सामी ने अचानक इंस्टाग्राम से सभी पोस्ट डिलीट कर दिए हैं। सभी तस्वीरें और वीडियो डिलीट करने के बाद अदनान ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें लिखा था ‘अलविदा’। अदनान के इस पोस्ट ने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया है। उनके अलविदा वाले पोस्ट पर तमाम फैंस ने कमेंट करके उनसे कारण पूछा है। फैंस हैरान है कि आखिर गायक ने इतना कठोर कदम क्यों उठाया है।
हालांकि ये उनकी नई एल्बम को प्रमोट करने का तरीका भी हो सकता है। खबर है कि ‘अलविदा’ उनके गाने का नाम है। इसलिए कई लोगों ने उनसे इसे लेकर भी सवाल किए हैं। तजमेरा शरमीन ने लिखा,”क्या हुआ सर? मुझे लगता है कि ये एक नई शुरुआत है! आपका नया गाना या कुछ और?” अरमान जैस्मीन ने लिखा,”उम्मीद है कि ये कुछ नया करने का प्रोमो है।”
वफासिद खान ने लिखा,”मुझे नहीं पता आप किस दौर से गुजर रहे हैं। लेकिन मैं ये जानता हूं कि आप बहुत ही बेहतरीन व्यक्ति है। खुद से प्यार करो। हम आपके लिए हमेशा हैं।” इनके अलावा कई लोगों ने अदनान से सवाल किया है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया।
आपको बता दें कि अदनान सामी 90 के दशक के बेहतरीन सिंगर हैं, जिन्होंने ‘भीगी-भीगी रातों में’, ‘कभी तो नजर मिलाओ’, ‘तेरी याद आती है’ और ‘मुझको भी तो लिफ्ट करादे’ जैसे शानदार गाने गाए हैं। हाल ही में सिंगर अपने एक नए अवतार के साथ फैंस के सामने आए हैं। उन्होंने 230 किलो से अपना वजन 75 किलो कर लिया है।
अदनान सामी ने अपना वजन पूरे 155 किलो कम किया है। दरअसर भारी भरकम शरीर के साथ उन्हें कई तरह की स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता था। हालांकि अब उनका ये ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हर कोई दंग है।
अदनान के फैंस को उनका ये नया लुक बेहद पसंद आ रहा है। अदनान सोशल मीडिया पर अपने ट्रांसफॉर्मेशन के बाद कई तस्वीरें पोस्ट कर रहे थे। जिनपर फैंस ने खूब प्यार भी लुटाया। लेकिन अचानक से सभी पोस्ट को यूं डिलीट करना फैंस को हजम नहीं हो रहा है और वो गायक के लिए चिंता व्यक्त कर रहे हैं।