हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग को लेकर देशवासियों से 5 अप्रैल को रात 9 बजे मोमबत्ती और दीया जलाने का आह्वान किया है। पीएम मोदी की इस अपील के बाद जहां कुछ लोग उनके साथ दिखे वहीं कुछ लोग उनका विरोध भी कर रहे हैं। कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने पीएम मोदी (PM Modi) की इस अपील पर तंज कसते हुए लिखा, ‘रविवार को 9 बजे रात में बिजली की मांग में बहुद ज्यादा कमी आ जाएगी और फिर 9.09 बजे अचानक तेजी आ जाएगी। इस कारण इलेक्ट्रिकल ग्रिड क्रैश कर सकते हैं। इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड्स रात 8 बजे से ही बिजली काटने और 9.09 बजे वापस देने की सोच रहे हैं। प्रधानमंत्री ने एक और चीज पर विचार नहीं किया।’

शशि थरूर के इस ट्वीट पर बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) ने रिएक्शन देते हुए लिखा, ‘इस वक्त जब देश को एकजुटता की जरूरत है। आपका ये बयान बेहद खराब है। इस वक्त देश को तेजी के साथ आगे आने की जरूरत है। आप चिल करिए।’ अदनान सामी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए शशि थरूर ने लिखा, ‘भाई साहब, आप का संदेश हिंदुस्तानी में होता तो ज्यादा अच्छे से समझ आता। मैं भी तो यही कह रहा हूं के लोगों को अंधेरी टनल में क्यों रखना जब कि रोशनी हो सकती है। और हां बिना इलेक्ट्रिसिटी के लिफ्ट कैसे कराएंगे?’

Shashi Tharoor, PM Narendra Modi, Adnan Sami, PM Modi Appeal, Adnan Sami Tweet, Shashi Tharoor Tweet, lockdown, coronavirus, शशि थरूर, अदनान सामी, नरेन्द्र मोदी
अदनान सामी और शशि थरूर के बीच पीएम मोदी की अपील पर जुबानी जंग

शशि थरूर के इस ट्वीट पर अदनान सामी ने फिर जवाब दिया। अदनान सामी ने इस बार हिंदी भाषा में ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भाई साहब, ‘मैंने आपको अंग्रेजी में इसलिए लिखा था क्योंकि आपका पहला ट्वीट अंग्रेजी भाषा में था। अब जो आपने हिंदी में लिखा है तो लिहाज़ा जवाब हिंदी में दूंगा… रोशनी आप दिल में रखिए और लिफ्ट की फिक्र ना करें – वो मौला देगा!! कोई और जुबान?’ शशि थरूर और अदनान सामी के बीच छिड़ी ये जुबानी जंग तेजी से वायरल हो गई है। यूजर्स भी इसपर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

बता दें कि भारत ही नही बल्कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा हुआ। पीएम मोदी ने जनता से अपील की है कि किसी को घर से बाहर नहीं आना है, और सोशल डिस्टेंसिंग को कायम रखना है। इस वक़्त भारत में 3000 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं वहीं 75 लोगों को इस खतरनाक वायरस के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है।