बॉलीवुड अभिनेता आदित्य राय कपूर ने अंतरराष्ट्रीय रोज डे के मौके फिल्म ‘फितूर’ की अदाकार कैटरीना कैफ को गुलाबों से भरा एक ट्रक तोहफे में दिया। वेलेंटाइन डे के ठीक एक सप्ताह पहले अंतरराष्ट्रीय गुलाब दिवस मनाया जाता है। आदित्य ने कैटरीना के लिए इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए ऐसा किया। रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य ने जयपुर के जय महल में गुलाब दिवस को कैटरीना के साथ मनाने की योजना बनाई। यहां दोनों फिल्म ‘फितूर’ का प्रचार करने पहुंचे थे। उन्होंने गुलाब के फूलों से भरा ट्रक कैटरीना को तोहफे में देकर इस इस दिन को खास बनाया।
आदित्य और कैटरीना अभिनीत फिल्म ‘फितूर’ 12 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में तबू, अदिति राव हैदरी, राहुल भट्ट, अक्षय ऑबरॉय और अजय देवगन भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है और इसके प्रोड्यूसर खुद सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं।
Read Also:
शादी, प्यार और रणबीर से ब्रेकअप पर क्या बोलीं कैटरीना कैफ, पढ़ें, EXCLUSIVE इंटरव्यू
Bigg Boss 9 Finale सलमान ने की कैटरीना कैफ की दिल खोलकर तारीफ, जानें क्या कहा