भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह हाल ही में रिएलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आ रहे थे और उन्होंने खुद शो को बीच में छोड़ने का फैसला लिया। इस वक्त वो बाहर हैं लेकिन उनके फैंस Rise and Fall में उन्हें मिस कर रहे हैं।
पवन सिंह के स्वभाव को शो के कंटेस्टेंट्स ने काफी पसंद किया था, हालांकि बाहरी दुनिया में उनके बर्ताव को लेकर कुछ और ही बातें सामने आती हैं। उनपर आरोप लग चुका है कि उन्होंने कई लोगों का करियर बर्बाद किया है, इनमें उनकी पूर्व प्रेमिका और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नाम भी शामिल है।
इन आरोपों पर अब भोजपुरी इंडस्ट्री के एक्टर आदित्य ओझा ने रिएक्ट किया है। फिल्म विंडो के साथ बातचीत में आदित्य से पूछा गया कि पवन के लिए कहा जाता है कि वो लोगों का करियर बर्बाद करने की ताकत रखते हैं।
पवन सिंह पर लगे आरोपों के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा अगर कोई इंसान का कुछ बिगाड़ना भी चाहे तो तब तक नहीं बिगाड़ सकता। जब तक कि भगवान ना चाहे। आदित्य का कहना है कि उन्होंने कभी इस तरह की बात नहीं सुनी कि पवन सिंह ने किसी का करियर बर्बाद किया है। पावर स्टार पर दूसरों के करियर को खराब करने के आरोपों को आदित्य ने निराधार बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उनमें ऐसी ताकत है तो बिगाड़ना बहुत आसान है।
यह भी पढ़ें: ‘ऐसे ट्रीट करता जैसे हम इसके असिस्टेंट हों’, सलमान खान को लेकर आमिर खान ने दिया बड़ा बयान, बोले- सेट पर आते ही…
डाकू का दिया उदाहरण
आदित्य ने डाकू का उदाहरण देते हुए कहा कि गौतम बुद्ध में एक रत्नाकर नाम का डाकू था, जो लोगों को मारकर उंगलियां काट लेता था। फिर आदित्य ने कहा कि अगर किसी के पास ऐसी पावर है, तो उसे उसका इस्तेमाल दूसरे लोगों को बनाने में करना चाहिए क्योंकि बिगाड़ना तो आसान है, पर बनाना बेहद मुश्किल।
आपको बता दें कि पवन सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है। हाल ही में ‘राइज एंड फॉल’ में जाने से पहले भी वो एक कॉन्ट्रोवर्सी में फंस गए थे। जब एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एक्ट्रेस अंजलि राघव की कमर को छू लिया था। इसके लिए पवन सिंह की आलोचना हुई थी और पवन सिंह को माफी भी मांगनी पड़ी थी। हालांकि एक्टर ने कहा था कि वो अंजलि की कमर से कुछ हटा रहे थे, उन्होंने उन्हें गलत तरीके से नहीं छुआ था।
बता दें कि पवन सिंह और अक्षरा सिंह ने एक दूसरे को कई सालों तक डेट किया था। पवन सिंह और अक्षरा सिंह का अफेयर काफी चर्चा में रहा था, मगर जब पावर स्टार की शादी ज्योति सिंह से हुई तो अक्षरा सिंह संग उनका रिश्ता खत्म हो गया। उस वक्त अक्षरा की तरफ से पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे, उन्होंने यहां तक कहा था कि पवन उन्हें दूसरी औरत बनाकर रखना चाहते थे। साथ ही अक्षरा ने कहा था कि पवन सिंह ने उनका करियर करने की भी कोशिश की। हालांकि पवन सिंह ने इन आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि अक्षरा ने खुद उनसे अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए मदद मांगी थी और उन्होंने अक्षरा को गाने का मौका दिया।