बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण यूं तो अपनी होस्टिंग और सिंगिंग को लेकर चर्चा में रहते हैं। वो टीवी होस्ट होने के साथ-साथ एक एक्टर भी हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। वो बात अलग है कि उनकी फिल्में चलीं नहीं। ऐसे में अब वो अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपने एक वीडियो को लेकर हैडलाइन्स में आ गए हैं। इसमें एक्टर फैन के साथ बदसलूकी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनका वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देख सकते हैं कि आदित्य शख्स को मारते और उसका फोन छीनकर भीड़ में फेंकते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद वो ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गए हैं।
दरअसल, मामला छत्तीसगढ़ के एक कॉलेज का है, जहां आदित्य नारायण कॉन्सर्ट के लिए गए थे। यहां उन्हें देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ पहुंची थी। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देख सकते हैं कि आदित्य, शाहरुख खान की फिल्म ‘डॉन’ का गाना गा रहे हैं और इसी दौरान एक्टर ने अपना आपा खो दिया। वीडियो में शख्स उनकी परफॉर्मेंस को अपने फोन में रिकॉर्ड कर रहा होता है। फिर इस पर आदित्य का ध्यान जाता है और वो गुस्से से लाल-पीले हो जाते हैं। एक्टर शख्स को पहले हाथ पर मारते हैं, फिर फोन छीनकर भीड़ में फेंक देते हैं। हालांकि, अभी ये बात साफ नहीं हो पाई कि आखिर आदित्य को कौन सी बात नागवार गुजरी थी।
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
अगर आदित्य नारायण के वीडियो पर लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो लोग उनके वीडियो को ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं और क्लास लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक ने लिखा, ‘पहले हाथ पर माइक मारा…फिर मोबाइल छीना और फेंक दिया…ये हैं गायक आदित्य नारायण…जिनको लोगों ने सिर पर बैठा रखा है।’ दूसरे ने लिखा, ‘वो अपने आप को क्या समझता है?’ इसी के साथ एक ने अन्य ने लिखा, ‘आदित्य नारायण को क्या दिक्कत है? इतना घमंड किसलिए? अपने ही फैंस के प्रति इतना अपमानजनक?’ इसी तरह से लोग सोशल मीडिया पर उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं।
गौरतलब है कि इस घटना के बाद आदित्य के अपना इंस्टाग्राम अकाउंट हाइड कर दिया है। उनकी सारी पोस्ट हाइड हो गई है। पहले उनकी सभी पोस्ट को फैन देख सकते थे लेकिन अब अकाउंट प्राइवेट हो गया है। साथ ही एक पोस्ट छोड़कर बाकी सब डिलीट कर दिया है।