Pamela Chopra Death Highlights: आदित्य चोपड़ा की मां पामेला चोपड़ा का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है। चोपड़ा परिवार में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड से जुड़े तमाम लोग उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें निमोनिया हुआ था, जिस कारण वह पिछले 15 दिनों से लीलावती अस्पताल में भर्ती थीं। यश चोपड़ा की फिल्म ‘कभी-कभी’ की कहानी भी पामेला ने ही लिखी थी। इसके अलावा साल 1981 की फिल्म ‘सिलसिला’ में भी उन्होंने बतौर डिजाइनर काम किया था। यश चोपड़ा ने अपने कई इंटरव्यू में पत्नी पामेला के उनकी फिल्मों में योगदान को लेकर बात की है। वह पामेला को यशराज फिल्म्स की नींव बताया करते थे। उनके निधन के बाद आदित्य चोपड़ा के घर शाहरुख खान, ऋतिक रोशन समेत बॉलीवुड के कई सितारों ने पामेला के अंतिम दर्शन किए और उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
पामेला चोपड़ा के निधन की खबर लाइव
आदित्य चोपड़ा के घर शाहरुख खान बेटे आर्यन खान के साथ पहुंचे थे और उनके साथ विक्की कौशल भी दिखे।
श्रद्धा कपूर पामेला चोपड़ा को श्रद्धांजलि देने आदित्य चोपड़ा के घर पहुंचीं।
जॉन अब्राहम भी पामेला के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंचे।
ऋतिक रोशन, पामेला चोपड़ा के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।
शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान के साथ पामेला के अंतिम दर्शन करने पहुंचे।
कैटरीना कैफ भी पामेला चोपड़ा के घर उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचीं।
पामेला चोपड़ा के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे सोनू निगम और उदय चोपड़ा समेत बॉलीवुड सितारे।
एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों भी पामेला चोपड़ा के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचीं।
(Image credit- Varinder Chawla )
शाहरुख खान पामेला के अंतिम दर्शन के लिए आदित्य चोपड़ा के घर पहुंचे चुके हैं।
(Image credit- Varinder Chawla )
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने भी पामेला को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिवार के लिए दुआ की।
My thoughts & prayers are with Adi, Rani, Uday and all members of the Chopra family in their hour of grief. RIP respected Pam Chopra Ji? ?️ Shanti pic.twitter.com/IImLMDT6Q6
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 20, 2023
टी-सीरीज के ट्विटर हैंडल पर पामेला को श्रद्धांजलि दी गई है।
Our deepest condolences to the family. ?
— T-Series (@TSeries) April 20, 2023
R.I.P. #PamelaChopra pic.twitter.com/sYIyCB0T0b
अरमान मलिक ने पामेला चोपड़ा के निधन पर वो पल याद किए जब वह स्ट्रगल कर रहे थे।
I remember saving money everyday to be able to record my songs at YRF Studios.
— Amaal Mallik (@AmaalMallik) April 20, 2023
I was about 17-18, and it was my first understanding of true love and companionship when I would see #PamelaChopra ji holding her husband #YashChopra ji’s hands and walking through their empire….
कमाल राशिद खान ने ट्विटर पर पामेला चोपड़ा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
RIP Pamela Chopra Ji wife of Yash Chopra Ji.
— KRK (@kamaalrkhan) April 20, 2023
सिंगर सोनू निगम पामेला चोपड़ा के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। उदय चोपड़ा भी इस दौरान नजर आए।
बॉलीवुड के तमाम सितारे पामेला चोपड़ा के अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।