Happy Birthday Aditya Chopra: हिंदी सिनेमा के जाने माने फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। हाल ही में उनकी मां का निधन हुआ है। इस दुख की घड़ी में रानी मुखर्जी हर पर उनके साथ खड़ी नजर आईं। दोनों की शादी को 9 साल हो गए हैं लेकिन वह लाइम लाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। दोनों ने मोहब्बत भी गुपचुप तरीके से ही की थी। आदित्य चोपड़ा, रानी से इस कदर प्यार करने लगे थे कि उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया दिया।
रानी ने कई साल पहले नेहा धूपिया के चैट शो ‘बीएफएप विद वॉग’ में आदित्य संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया था। एक्ट्रेस ने कहा था कि दोनों की मुलाकात ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ के दौरान हुई थी। इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने ही प्रोड्यूस किया था। बता दें कि इस दौरान दोनों की दोस्ती हो गई और दोनों एक दूसरे के साथ काफी वक्त गुजारने लगे।
उस वक्त बॉलीवुड के गलियारों में इनकी नजदीकियों के चर्चे होने लगे। जिससे आदित्य के माता-पिता यश चोपड़ा और पामेला बहुत परेशान हो गए। क्योंकि आदित्य पहले से शादीशुद थे। आदित्य के पास रानी के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए पत्नी से तलाक लेने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा था।
उन्होंने परिवार को मनाया और आखिरकार अपनी पत्नी को तलाक देने का फैसला लिया। तलाक का मुकदमा दो साल तक चला और तलाक के बाद उन्होंने अपनी पत्नी को मोटी रकम भी दी थी।
दोनों ने साल 2014 में गुपचुप तरीके से इटली में शादी की थी। हालांकि रानी की मानें तो आदित्य से शादी करने के बाद उनकी लाइफ पूरी तरह से बदल गई है। एक्ट्रेस ने खुद कहा था,”एक फिल्ममेकर से की गई शादी ने मुझे बदल दिया है। वह हर शुक्रवार फिल्में देखते हैं ऐसे में मुझे भी उनके साथ फिल्में देखनी पड़ती हैं। हम पूरे विश्व से कंटेंट देखते हैं। मेरे लिए सबसे अच्छी बात यह है कि अपने पूरे दिन काम करने के बाद मुझे अपने पति संग फिल्म देखने का मौका मिलता है।”