Aditi Sharma On Abhineet Kaushik: टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा इन दिनों अपनी प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों ही उनके पति अभिनीत कौशिक ने सीक्रेट वेडिंग का खुलासा किया और एक्ट्रेस वाइफ पर चीटिंग का आरोप लगाया। अभिनीत ने दावा किया कि अदिति को-एक्टर सामर्थ्य गुप्ता के साथ रिलेशनशिप में हैं। अभिनीत ने उन पर धोखा देने का आरोप लगाया है। ऐसे में अब टीवी सीरियल ‘अपोलोना – सपनों की ऊंची उड़ान’ फेम एक्ट्रेस अदिति ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है। अभिनीत के दावों पर अपना रिएक्शन दिया है।
दरअसल, अदिति शर्मा ने इंडिया फोरम्स से बात की और अभिनीत के दावों पर अपनी चुप्पी तोड़ी। वो बताती हैं कि अगर वो किसी मेल को देखती हैं या उससे बात करती हैं, घुलती-मिलती हैं तो अभीनीत उन्हें अलग-अलग तरह के नाम देते हैं। एक्ट्रेस ने सीक्रेट वेडिंग पर बात करते हुए आगे बताया कि अगर वो किसी लड़के से सैट करती हैं तो भी उन्हें इससे परेशानी होगी। वहीं, अगर चैट में दिल वाला इमोटिकॉन भी लगा दें तो भी उनके लिए ये बड़ी समस्या होगी।
अदिति ने बताया कि जब इन सभी समस्याओं को लेकर वो काउंसलर के पास गईं तो उसने भी ये कहकर टाल दिया कि ये अभिनीत की इन सिक्योरिटी की भावना है, जो उनके दिमाग में चल रही है। वो कहती हैं कि 2025 में आज एक महिला होने के नाते उन्हें हमेशा अपने को-एक्टर्स और पुरुषों से मिलने-जुलने और बात करने का अधिकार है। वो सीमाओं को लांघने या फ्लर्ट करने की कोशिश नहीं कर रही थीं।
अभिनीत के दावों पर क्या बोलीं अदिति?
इतना ही नहीं, अदिति ने आगे अभिनीत के दावों पर भी रिएक्शन दिया और कहा कि एक आदमी कभी भी अपनी पत्नी के कैरेक्टर पर सवाल नहीं उठाएगा या उस पर उंगली नहीं उठाएगा। एक्ट्रसे ने कहा कि उन पर ऐसी बातों का आरोप लगाया और खुद की नजरों में महत्वहीन महसूस कराया गया। इसे लेकर कहती हैं कि इससे साफ दिखता है कि वो (अभिनीत) किस तरह के इंसान हैं और उनकी सोच कैसी है। अदिति ने बताया कि वो धीरे-धीरे उनके कारण अपने सभी दोस्तों और परिवार से दूर होती जा रही थीं।
6 महीने पहले की थी सीक्रेट वेडिंग
अभिनीत कौशिक ने इंडिया फोरम्स से बातचीत में अपनी और अदिति की सीक्रेट वेडिंग का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि दोनों ने 12 नवंबर, 2024 को गोरेगांव, मुंबई में अपनी करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी की थी। दोनों ने अपनी शादी को सीक्रेट रखा था। इसकी वजह के पीछे अभिनीत ने दावा किया कि एक्ट्रेस ने करियर की वजह से इसे सीक्रेट रखने के लिए कहा था। क्योंकि उनका मानना था कि इंडस्ट्री में शादी की वजह से उन्हें काम नहीं मिलेगा। अभिनीत ने कहा कि एक पार्टनर होने के नाते उन्होंने उनका सपोर्ट किया, इसलिए इसे सीक्रेट रखा था।