अदिती राव हैदरी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। सिनेमा लवर्स के बीच अक्सर उनकी दमदार एक्टिंग और फिल्मों का जिक्र चलता है। फिल्मी दुनिया के पॉपुलर सितारों के नाम का इस्तेमाल कुछ जालशाज भी करते हैं। एक्ट्रेस ने अब एक फेक व्हाट्सएप के बारे में जानकारी दी है, जिसके जरिए उनकी फोटो का इस्तेमाल करके फोटोग्राफरों और विज्ञापन कंपनियों को फोटोशूट से जुड़े मैसेज भेजे गए। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है और इस बारे में एक्ट्रेस ने लोगों को क्या जानकारी दी है।

इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर करते हुए अदिती राव हैदरी ने एक फेक व्हाट्सएप नंबर का खुलासा किया है, जो उनका नहीं है, लेकिन उसका इस्तेमाल करने वाला उनके नाम पर लोगों और बिजनेस पार्टनर को मैसेज करके गलत सूचना फैला रहा है। एक्ट्रेस ने इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए एक लंबा नोट किया और लोगों से इस बारे में सावधान रहने की बात कही।

एक्ट्रेस ने अपने नोट में लिखा, ‘मैं कुछ लोगों की तरफ से मेरे ध्यान में लाई गई एक बात का खुलासा करना चाहती हूं। कोई व्यक्ति व्हाट्सएप पर मेरी फोटो का इस्तेमाल करके फोटोग्राफरों को फोटोशूट के बारे में लगातार संदेश भेज रहा है। ये मैं बिल्कुल नहीं हूं। मैं किसी से भी इस तरह से संपर्क नहीं करती हूं। खासतौर पर मैं काम के लिए पर्सनल नंबर का प्रयोग नहीं करती हूं। किसी भी प्रोजेक्ट या काम से जुड़ी बात मेरी टीम के जरिए ही होती है। आप सभी प्लीज सावधान रहें और उस नंबर से किसी तरह की भी बात करने से बचें। अगर आपको इससे जुड़ा कुछ भी अजीब लगता है, तो तुरंत मेरी टीम को इस बारे में जानकारी दें। आप सभी का धन्यवाद, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है और इतने प्रोटेक्टिव और दयालु हैं।’

यह भी पढ़ें: कौन हैं यूट्यूबर मृदुल तिवारी? Bigg Boss 19 से एविक्ट होने के बाद नोएडा की सड़कों पर फैंस ने लगा दिया जाम

अदिति का यह नोट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस उनके इस जागरूकता भरे कदम की सराहना कर रहे हैं। वहीं, एक्ट्रेस ने लोगों को सतर्क रहने के साथ किसी भी तरह की संदिग्ध सूचना से जुड़ी जानकारी अपनी टीम को देने की गुजारिश की है।