एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) इन दिनों संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ (Heeramandi) को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें उनका दमदार रोल देखने के लिए मिल रहा है। एक्ट्रेस वेब सीरीज के प्रमोशन में बिजी हैं और कई इवेंट्स का हिस्सा बन रही हैं। इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट शेयर की है, जिसके बाद हेडलाइन्स में आ गई हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पोस्ट में एयरलाइन्स पर गुस्सा निकाला है, जिसके बाद मैनेजमेंट की ओर से जवाब भी दिया गया है।

दरअसल, बात ऐसी है कि अदिति राव हैदरी एयरलाइन्स की सर्विस से परेशान हो गईं, जिसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है और बताया कि वो मुंबई में सुबह-सुबह एक फ्लाइट में फंस गई थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि यहां से निकलने के लिए ना तो सीढ़ी थी और ना ही कोई एयरब्रिज। इसे लेकर अदिति ने गुस्सा जाहिर किया और पोस्ट में लिखा, ‘हम हर दिन नीचे गिरते जा रहे हैं। ना तो कोई सीढ़ी है और ना ही कोई एयरब्रिज। हमने 12.10 बजे ये एयरपोर्ट सर्कस देखा।’ इसके साथ ही फ्लाइट विंडो से उतरने के बाद एक्ट्रेस ने एयरपोर्ट से एक तस्वीर भी साझा की है।

Aditi Rao Hydari Post

एयरलाइन विस्तारा ने दिया जवाब

अदिति राव हैदरी की पोस्ट सामने आने के बाद एयरलाइन विस्तारा की ओर से जवाब भी दिया गया है। मैनेजमेंट की ओर से लिखा गया, ‘हम कंफर्म करते हैं कि हैदराबाद से मुंबई चलने वाली विस्तारा की फ्लाइट यूके 876 में बैठे यात्रियों को 12 मिनट देरी का सामना करना पड़ा। क्योंकि सीढ़ी समय पर नहीं पहुंची थी। इससे संबंधित ऑथोरिटी को सूचित कर दिया गया था। सुधार कार्य तुरंत कर दिए गए। हमारे ग्राहकों को असुविधा के लिए खेद है।’

आपको बता दें कि अदिति राव हैदरी को फिल्म ‘अजीब दास्तां’, ‘दिल्ली 6’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा आखिरी बार उन्हें वेब सीरीज ‘जुबली’ में देखा गया था।

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी ‘हीरामंडी’

वहीं, अगर अदिति राव हैदरी वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो जल्द ही संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में नजर आने वाली हैं। वो इन दिनों इसके प्रमोशन में बिजी हैं। ये एक पीरियड ड्रामा सीरीज है। इसमें ऋचा चड्ढा, मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल जैसी एक्ट्रेस लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इसे 1 मई, 2024 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाने वाला है।